• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अयोध्या में नाव पलटी, तीन की मौत

Posted on: Thu, 06, Sep 2018 9:40 AM (IST)
अयोध्या में नाव पलटी, तीन की मौत

फैजाबादः सरयू घाट पर लहरों के बीच बेकाबू हुई नाव पुल के पिलर में टकराकर पलट गयी। नाव में सवार बस्ती के दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। संत कबीर जिले के ड़ड़वा थाना कोतवाली खलीलाबाद निवासी रवि कुमार पुत्र बसंत कुमार की शादी बस्ती के अगई भगाड़ निवासी अंजनी पुत्री मेवालाल के साथ हुई है।

यह दोनों अपनी अक साल की बेटी नैना का मुंडन संस्कार कराने के लिए अयोध्या गये। उनके साथ कुछ रिश्तेदार भी गये। मुंडन संस्कार के बाद सभी ने सरयू में स्नान किया। कुछ लोगों ने नाव की सवारी करने की सोचा। मुंडन संस्कार कराने आए लोगों में से पांच लोग एक नाव पर सवार हो गए। यह नाव जैसे ही धारा में गहराई की ओर चली और पुराने सरयू पुल के पिलर चार के पास पहुंची तो तेज लहर के चलते अनियंत्रित होकर पिलर में जा टकरायी। पिलर में टक्कर के बाद नाव का पलट गई। नाविक रोहित पुत्र दद्दू सिंह व फागुलाल उर्फ राजू पुत्र गंगाराम कूदकर बाहर निकल आए।

नाव पर सवार बस्ती के नगर बाजार थाना क्षेत्र स्थित अगई भगाड़ निवासी जोगिंदर (22) पुत्र रामकरन पिलर के कंगूरे पर चढ़ गया और शोर मचाया। पुलिस और पीएसी के बाढ़ राहत दल ने राहत व बचाव का काम शुरू किया। गोताखोरों ने तत्काल दो को तलाश लिया और उन्हें श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या भेजा, जो स्वस्थ्य हैं। इसके बाद दो और लोगों को तलाश लिया गया। जेसीबी मंगवा क्षतिग्रस्त नाव को बाहर निकाला गया तो तो दो शव नाव के नीचे फंसे मिले।

मरने वालों में बहादुर (30) पुत्र नीबर निवासी हाही थाना हर्रैया, अगई भगाड़ लंगड़ी पुरवा निवासी मोनू (20) पुत्र मेवालाल निकले। इससे पहले निकाले गए अयोध्या कोतवाली के छोटी देवकाली निवासी छोटू (19) पुत्र नवमी लाल की भी मौत हो गई। नाव पर सवार मेवालाल (55) पुत्र रामफेर, मिंटू (24) पुत्र मिश्रीलाल, जोगिंदर (22) पुत्र रामकरन सकुशल बच गए। फैजाबाद प्रशासन ने इनके अहेतुक सहायता की संस्तुति किया है। मुख्यमंत्री की तरफ से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपया देने की बात कही जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट