• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

बूटा सिंह ने पकड़ी 1 किलो अफीम, दो गिरफ्तार

Posted on: Mon, 23, Apr 2018 8:38 PM (IST)
बूटा सिंह ने पकड़ी 1 किलो अफीम, दो गिरफ्तार

कैंचियाः (विनोद सोखल) पूर्व में गोलूवाला थाना प्रभारी रह चुके बूटा सिंह हाल ही में बीकानेर के नाल थाने में कार्यकरत है जिन्होंने मुखबिर की सूचना पर 2 लोगों को 1 किलो अफीम वह एक हीरो होंडा बाइक सहित गिरफ्तार किया है। नाल थाना के सी आई धर्मवीर सिंह पूनिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे 15 पर कोलायत रोड गांधी प्याऊ के पास नाकाबंदी की गई।

नाकाबंदी के दौरान सब इंस्पेक्टर बूटा सिंह हेड कांस्टेबल मेनपाल बुधराम संदीप सहीराम रामस्वरूप श्री कृष्ण उनकी टीम ने बाइक सवार आते हुए 2 लोगों को रोका। दौराने तलाशी मौके से 1 किलो अफीम मिली जिनको नाल थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को अभी तक 1 किलो अफीम मिली है। मौके से पुलिस ने एक बाइक व दो लोगों को गिरफ्तार कर लिय। पुलिस ने बताया की बालकिशन पुत्र पुखराज बिश्नोई निवासी बावरा जोधपुर राजू पुत्र सुरजाराम निवासी तिलवासनी जोधपुर जिन को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ जारी है। हम आपको बता दें कि हनुमानगढ़ जिले में कार्यकर्ता रह चुके थाना प्रभारी गोलूवाला के बूटा सिंह जिन्होंने गोलूवाला थाना में रहते हुए अवैध कारों पर बड़ा अंकुश लगाया था उनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा था जो इस बात की गवाही दे रहा है जिन्होंने नाल थाना में जाते ही बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो अफीम सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी