• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

अब नाइट विजन ड्रोन छुड़ाएंगे नक्सलियों की गर्मी

Posted on: Sat, 07, Apr 2018 9:59 AM (IST)
अब नाइट विजन ड्रोन छुड़ाएंगे नक्सलियों की गर्मी

पटना (रमन कुमार साहु) बिहार-झारखंड के सीमा वाले जिलों में गर्मी के इस मौसम में नक्सलियों के खिलाफ ड्रोन की मदद से कार्रवाई होगी। दोनों राज्यों की पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल ने रणनीति बना ली है। रात में भी देखने में सक्षम ड्रोन से नक्सलियों के हर मूवमेंट की ’रीयल टाइम फोटोग्राफी’ कराई जाएगी।

उसके आधार पर सर्च ऑपरेशन चलेगा। केंद्रीय सुरक्षा बलों को केंद्र सरकार की तरफ से रीयल टाइम फोटोग्राफी आधारित ऑपरेशन के लिए ’ड्रोन’ दिए जा रहे। जंगलों में कमांडो दस्ता और कमांडिंग अधिकारी कैंप करेंगे। जंगल और पहाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बलों ने अपना ’डिमाइनिंग ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के सुकमा हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने आगाह कर रखा है कि हाल के दिनों में निर्मित नई सड़कों के नीचे भी बारूदी सुरंग बिछे होने का खतरा है। पिछले दिनों सीआरपीएफ बिहार सेक्टर के आइजी एमएस भाटिया ने राज्य के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा करके इन गर्मियों में चलाए जानेवाले रीयल टाइम फोटोग्राफी आधारित ऑपरेशन की रूपरेखा तैयार की है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म