• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आशियाने पर चला बुलडोजर, बिलख पड़ी महिलायें

Posted on: Sun, 01, Apr 2018 10:37 PM (IST)
आशियाने पर चला बुलडोजर, बिलख पड़ी महिलायें

मऊः (सईदुज़्जफर) जनपद में आशियाना उजड़ा तो महिलायें बिलख पड़ी। बच्चों के भी आंसू रुक नहीं रहे थे। मऊ नगर के पास के गांव भवनाथपुर में पोखरे की जमीन पर कई सालों से अतिक्रमण कर अपना आशियाना बनाकर रह रहे लोगों के मकानों को रविवार को जिला प्रशासन ने जमींदोज कर दिया।

घर की महिलाएं और बच्चे बिलखते रहे। बताते चलें कि पोखरे पर अतिक्रमण को लेकर गांव के एक समाजसेवी ने कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद न्याय नहीं मिला तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, तब आज जिला प्रशासन ने 12 घर बना कर रह रहे लोगों को जमीन खाली करने की नोटिस जारी किया। आज भारी पुलिस फोर्स के साथ जेसीबी मशीन लगाकर कच्चे-पक्के सभी मकानों को जमींदोज कर दिया गया।

किराए के मकानों में रह रहे लोगों को दूसरी जमीन आवंटन किया गया। गांव वालों की माने तो एक पोखरे की जमीन थी, जो अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण किया गया था। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि किराए के मकान की जमीन को नसबंदी के बाबत पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा दिया गया था। जिला प्रशासन का कहना था कि पोखरे की जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। कोर्ट के आदेश पर मकान को धराशाई कर अतिक्रमण हटाया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।