• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Punjab

बीएचयू के डीन ने किया चंडीगढ़ पीयू में जॉइन

Posted on: Tue, 24, Jul 2018 8:54 AM (IST)
बीएचयू के डीन ने किया चंडीगढ़ पीयू में जॉइन

चंडीगढ़ (अभिषेक सिंह) पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के नव नियुक्त वाइस चांसलर (वीसी) प्रो. राजकुमार ने सोमवार शाम को अपना पदभार संभाल लिया। शाम को लगभग 5.30 बजे वह पीयू पहुंचे और कुछ देर बाद उन्होंने सीनेट सदस्यो और पीयू के अधिकारियों की मौजूदगी में अपना पद संभाला। इस मौके पर भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन भी मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह पीयू की विरासत को बेहतर तरीके से आगे लेकर जाएंगे और सरकार की नीतियों को पीयू की भलाई के लिए लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी वह पूरे सिस्टम को समझेंगे और उसके बाद ही आगे कुछ कह पाएंगे। पीयू के वीसी प्रो.राज कुमार के ज्वाइन करने की खबर अचानक शाम को पहुंची। इससे पहले तक यही कहा जा रहा था कि उनकी ज्वाइनिंग बाद में होगी। लेकिन, अचानक सभी सीनेट सदस्यों को मैसेज भेजा गया कि वह ज्वाइन कर रहे हैं।

इससे पहले सोमवार को सुबह प्रो.अरुण कुमार ग्रोवर ने वीसी पद का चार्ज डीयूआई प्रो.शंकर जी झा को सौंपा। नए वीसी के ज्वाइन करने तक प्रो.झा सभी तरह के एकेडमिक और रजिस्ट्रार जीएस चड्ढा प्रशासनिक फैसले लेने के लिए अधिकृत किए गए। लेकिन, उनके पास यह चार्ज ज्यादा देर तक नहीं रह सका और शाम को वीसी ज्वाइन करने के लिए पीयू पहुंच गए। चर्चा यह है कि 26 जुलाई को एमएचआरडी में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने आनन फानन में ज्वाइन किया। पीयू में यह चर्चा का विषय बन गया कि अचानक वह ज्वाइन करने कैसे पहुंच गए?

हालाकि वीसी आफिस में उनकी नेम प्लेट सुबह ही लग गई थी। वीसी आफिस में रेनोवेशन भी की गई है और साफ सफाई भी। ध्यान रहे कि पीयू के चांसलर और देश के उप-राष्ट्रपति एम.वैंकेया नायडू ने बनारसहिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज के हेड और डीन प्रो.राज कुमार को तीन सालों के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर (वीसी) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति संबंधी आर्डर शनिवार को देर शाम जारी हुए थे। इसके बाद प्रो.राजकुमार ने बीएचयू से छुट्टी ली है और जरूरी औपचारिताएं पूरी करने के बाद ही उन्होंने ज्वाइन किया है।

बनारस से चंडीगढ़ पहुंचने पर हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से पहुंचे प्रो.राज कुमार का पीयू कैंपस पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। उनके स्वागत के लिए पीयू के सभी अधिकारी और सीनेट सदस्य मौजूद थे। कैंपस में पहुंचने पर सबसे पहले पीयू के रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक ने उनका स्वागत किया। वीसी आफिस के बाहर ही उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया गया। वीसी के लिए गेस्ट हाउस में रूम नंबर एक बुक है। इस रूम को भी नए सिरे से तैयार किया गया है। प्रो. राजकुमार कुछ दिन गेस्ट हाउस में ही रहेंगे। अभी वह परिवार के साथ बनारस से चंडीगढ़ शिफ्ट नहीं हुए हैं।

कौन बनेगा सचिव, लगी रही अटकलें

वीसी के ज्वाइन करने क बाद उनके द्वारा पहली नियुक्ति सचिव की की जाती है। वीसी की ओर से अपने भरोसेमंद व्यक्ति को ही सचिव लगाया जाता है और उनका कार्यकाल वीसी के कार्यकाल के साथ ही होता है। साथ ही आफिस में अपना पर्सनल स्टाफ भी भरोसे का लगाया जाता है। पीयू कैंपस में अब अटकलें यह लग रही हैं कि वीसी किसे अपना सचिव नियुक्त करते हैं? वह कैंपस के बाहर से हैं और ऐसे में उन्हें पीयू से भरोसेमंद व्यक्ति की तलाश करने में समय लग सकता है। हालाकि कुछ नामों को लेकर अटकलें भी चल रही हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल