• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फारसी के प्रवक्ता पद हुआ डा. फिरोज़ का चयन

Posted on: Sat, 21, Jul 2018 9:20 AM (IST)
फारसी के प्रवक्ता पद हुआ डा. फिरोज़ का चयन

मऊः (सईदुज़्जफर) विषय कभी नौकरी में बाधा नहीं बनता। अगर इंसान के अन्दर दृढ़ संकल्प हो तो सफलता कदम चूमती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मऊ निवासी एक बुनकर के पुत्र डाक्टर फिरोज़ अख्तर ने, इन्होंने फारसी विषय की एक मात्र सीट के लिए ही चयनित होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इण्टर कालेज में फारसी विषय से प्रवक्ता पद के लिए वैकेंसी निकाली गई थी जिसमें फारसी विषय से मात्र एक ही सीट थी जिस के लिए डाक्टर फिरोज़ अख्तर ने लिखित परीक्षा दी। तत्पश्चात इन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की और इन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया, जिसका परिणाम आज देर शाम घोषित किया गया जिसमें फिरोज़ अख्तर ने एक ही सीट पर कब्जा कर मऊ का नाम रौशन किया।

आपको बता दें कि फिरोज़ अख्तर मऊ के मुहल्ला बुलाकीपुरा निवासी अबुल कलाम (मोकादम) के पुत्र हैं और इनका सम्बन्ध एक बुनकर परिवार से है। इनकी सफलता पर एयू स्टूडेंट्स संगम मऊ की तरफ से ज़की अहमद एडवोकेट, डाक्टर नफीस अब्दुल हकीम, सईदुज़्ज़फर, होज़ैफा शिमला, मो आज़म, इफ्फत हसन, राशेदा, रैहान सईद, लेयाकत अली, मुनव्वर अली,शाहनवाज़ अहमद, मोहम्मद दानिश, वसीम अख्तर, आदिल सुमन, मोहम्मद अनस, सेराज अहमद, तलहा शिमला, शादाब ज़हीर, राशिद, आदि ने बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।