• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राज्य स्तरीय किसान मेले की तैयारी में जुटा विश्वविद्यालय

Posted on: Fri, 23, Mar 2018 10:28 PM (IST)
राज्य स्तरीय किसान मेले की तैयारी में जुटा विश्वविद्यालय

फैजाबाद ब्यूरो (विनोद तिवारी) नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में शीघ्र ही विभिन्न फसलों के जैविक उत्पादों को विक्रय के लिए विक्रय केंद्र की व्यवस्था की जाएगी। इस केंद्र से जैविक खाद्यान, फल, सब्जी आदि फसलों का उत्पादन करने वाले किसान भाई अपने उत्पादों का विक्रय कर सकेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू जैविक खेती करने वाले किसानों को मजबूत प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के साथ ही जैविक खेती के लिए अन्य किसानों को भी प्रेरित करने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे है। विश्वविद्यालय का यह प्रयास है कि जैविक उत्पाद विक्रय केंद्र का उद्घाटन आगामी 5 अप्रैल को राज्य स्तरीय किसान मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के हाथों करा भी लिया जाय। जैविक उत्पादों का बाजार में सामान्य फसल की अपेक्षा ज्यादा मूल्य मिलने को दृष्टिगत रखते हुए इससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी की संभावनाएं वर्तमान परिवेश में बेहतर दिख रही हैं।

इस वर्ष आयोजित हो रहे किसान मेले में जैविक खेती के महत्व को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू ने विश्वविद्यालय के अधीन संचालित सभी 17 कृषि विज्ञान केंद्रों को निर्देशित किया है कि वे अपने जनपद में जैविक फसलों का उत्पादन कर रहे किसानों में प्रत्येक जनपद से 2-2 किसानों को चयनित कर मेले में लाएं जहा ऐसे कृषकों को स्टाल देकर उनके उत्पादों का प्रदर्शन मेले में भ्रमण करने वाले कृषकों के लिए किया जाएगा साथ ही ऐसे प्रगतिशील कृषक अन्य किसानों को जैविक खेती में उनके द्वारा अपनायी जा रही तकनीकों से अवगत कराएंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार