• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अधिकारी समेत दस लोगो के मोबाइल बरामद

Posted on: Tue, 20, Feb 2018 12:17 AM (IST)
अधिकारी समेत दस लोगो के मोबाइल बरामद

मऊः सईदुज़्जफर) हमारे समाज में अगर किसी व्यक्ति की मोबाइल गुम हो जाती है तो पुलिस उस मोबाइल को बरामद करने में सालो लगा देती है। लेकिन अगर किसी अधिकारी की मोबाइल गुम होती है तो पुलिस एक सप्ताह में ही गुम मोबाइल को खोज लेती है। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही है, जहां मऊ जिले के मुख्य राजस्व अधिकारी राम गोपाल का मोबाइल बस में कही गुम हो गया था। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंची।

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में गम्भीरता से लेते हुए साइबर सेल के माध्यम से एक सप्ताह में ही मुख्य राजस्व अधिकारी राम गोपाल के मोबाइल के साथ दस अन्य व्यक्तियों के मोबाइल भी बरामद किया। जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में बुलाकर सौप दिया। हालाँकि इस मामले में पुलिस ने अभी किसी की गिरफ्तारी नही किया है, बल्कि जाँच की जा रही है। गौरतलब है कि शहर में सैकड़ो मोबाइल गुम हुए है लेकिन अभी तक किसी भी मोबाइल का पुलिस ने पता नही लगाया है। ऐसे में आज जो मोबाइले बरामद हुई है, इसमें अगर मुख्य राजस्व अधिकारी की मोबाइल गुम नही हुई होती तो शायद इन लोगो का मोबाइल नही मिलता।

ऐसे में पुलिस अपनी छवि बचाने के लिए अधिकारी के साथ-साथ अन्य लोगो के भी मोबाइल बरामद कर उन्हें सुपुर्द कर दिया। वही एक महिला ने बताया की हम अध्यापिका है और दिसम्बर माह में आटो रिक्शा से हम आ रहे थे तभी किसी व्यक्ति ने मेरा पर्स छीन लिया था, जिसमे मेरा दो मोबाइल और 21 हजार रूपया था। आज एक मोबाइल मेरा बरामद हुआ है। लेकिन अभी भी एक मोबाइल और 21 हजार रूपये पुलिस ने बरामद नही किया है। साथ ही कहा की मुझे ख़ुशी है कि मख्य राजस्व अधिकारी की वजह से मेरा मोबाइल मिल गया है। वही मुख्य राजस्व अधिकारी के कर्मचारी ने बताया की हमारे साहब का मोबाइल बस में गुम हो गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल को बरामद कर लिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।