• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित हुये स्वतंत्रता सेनानी

Posted on: Sat, 27, Jan 2018 9:12 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर सम्मानित हुये स्वतंत्रता सेनानी

रूद्रपुरः (कुंदन शर्मा) भारतीय गणतंत्र का 69वां समारोह जनपद में धूमधाम से मनाया गया। स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। स्कूलों में छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित मनमोहक सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किये वही क्रीडा विभाग द्वारा खेल प्रतियोगितायें आयोजित की गई। जिला चिकित्सालय व कुष्ठ आश्रम में मिष्ठान एवं फलों का वितरण किया गया। सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के उपरान्त संबिधान की प्रतिज्ञा दिलाई गई। भव्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न हुये। जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ0 नीरज खेरवाल ने ध्वजारेहण किया तथा राष्ट्रगान के उपरान्त मातहतों को संबिधान की प्रतिज्ञा दिलाई। डीएम ने उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं आश्रितों का माल्यार्पण किया। जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दर्शन सिंह ने आजादी आन्दोलन की दास्तान सुनाई तथा देश की आजादी को अक्षुण्य रखने का आह्वान किया। एडीएम प्रताप सिंह शाह व जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल शर्मा ने कहा कि भारतीय संबिधान की गरिमा के अनुसार हम सबकों अपने दायित्वों का निर्वहन सेवा भाव से करने का संकल्प लेना होगा। इस अवसर पर एसएलएओ एनएस नबियाल, ओसी कलक्ट्रेट युक्ता मिश्र, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मोहनी जोशी व पीसी पुरोहित के अलावा देव प्रकाश चक्रवती, गोपाल पाण्डे, गणेश चन्द्र, राहुल जोशी, प्रकाश रेखाडी, प्रताप मेहरा सहित बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

वही मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाईन रूद्रपुर में आयोजित किये गये। पुलिस लाईन में पूर्वान्ह 11ः00 बजे जनपद प्रभारी, वित्त मंत्री प्रकाश पन्त द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा पुलिस परेड की सलामी ली गयी। इस अवसर पर श्री पन्त ने देश वासियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई तथा देश को स्वतन्त्रता दिलाने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले देश भक्तों सेनानियों एवं शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, जिलाधिकारी डॉ.नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.सदानन्द दाते, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डये, अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, ओसी कलैक्ट्रेट युक्ता मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनता व गणमान्य व्यक्तिय आदि उपस्थित थे।

काशीपुर काशीपुर में 69 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी काशीपुर के कार्यालय पर विनीत कुमार तोमर उप जिलाधिकारी ने झंडारोहण किया भाई दूसरी तरफ काशीपुर बार एसोसिएशन काशीपुर में अध्यक्ष धर्मेंद्र पुरी द्वारा झंडारोहण किया गया तथा काशीपुर के नगर निगम तथा सरकारी कार्यालयों पर एवं विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।