• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कृष्णा लॉज में मिली महिला की लाश, हड़कम्प

Posted on: Sat, 06, Jan 2018 1:49 PM (IST)
कृष्णा लॉज में मिली महिला की लाश, हड़कम्प

मऊः (सईदुज़्जफर) नगर के एक लाज में महिला की शव मिलने पर हड़कम्प मच गया। पुलिस जॉच में जुट गई हैं। बताते चले कि कोतवाली इलाके के सहादतपुरा (खडहरा मोड़) स्थित कृष्णा लाज में आज सुबह एक कमरे में महिला का शव पाया गया। बताया जाता हैं कि सुबह लगभग 11 बजे होटल के सफाई करने वाला सफाई करने उस कमरे में पहुंचा तो महिला को मृत अवस्था मे देखा, इसकी सूचना पुलिस को दी।

इसकी जैसे ही खबर लगी तो पुलिस तुरन्त हरकत में आ गई और हड़कम्प मच गया। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पहुच कर स्थिति का जायजा लेते हुए सफाई कर्मी व लाज मैनेजर से बयान दर्ज कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसम्बर को लाज बुक था जिसमें पति पत्नी का नाम अंकित हैं। आधार कार्ड के अनुसार अजय कुमार पत्नी मंजू जो ईलाज के लिये यहां होना दर्शाया गया है। ये पूरा प्रकरण संदिग्ध होना बताया जा रहा हैं। हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और जांच में जुट गई हैं ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार