• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

एटीएम तोडऩे भी गये थे शातिर चोर

Posted on: Sat, 23, Dec 2017 10:07 AM (IST)
एटीएम तोडऩे भी गये थे शातिर चोर

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) लालगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आया चोर गिरोह एटीएम भी तोडऩा चाहता था। गिरोह में शामिल तीन युवक दो शहरों में एटीएम तोडऩे गये थे, लेकिन वहां लोगों की आवाजाही के कारण वारदात को अंजाम नहीं दे सके।

जांच अधिकारी एएसआई धर्मेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि गिरोह में शामिल जगदीश पुत्र रामचन्द्र नायक व बृजमोहन पुत्र मामराज नायक दोनों निवासी गणेशगढ़ ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होंने एक बाल अपचारी के साथ मिल कर पदमपुर व सूरतगढ़ में एटीएम तोडऩा चाहा था, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। दोनों जगहों पर उन्होंने एटीएम के पास रैकी की और एक दिन मौका पार कर एटीएम तोडऩे पहुंच गये, लेकिन वहां एका-दुक्का लोग आते-जाते रहे। इस कारण वह एटीएम तोडऩे की वारदात को अंजाम नहीं दे सके।

जांच अधिकारी ने बताया कि जगदीश पुत्र रामचन्द्र नायक, कालू उर्फ दिनेश नायक, बृजमोहन नायक पुत्र मामराज, विष्णु पत्र लालचंद मेघवाल, महेन्द्र नायक पुत्र भूराराम नायक, सुभाष पुत्र सोहनलाल नायक, अभिमन्यु उर्फ मनु पुत्र जगदीश नायक व सुनील पुत्र सोहनराम नायक सभी निवासी गणेशगढ़ को चोरी के मामले में गिरफ्तार करके आज दोपहर बाद अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा। इस गिरोह ने दो दर्जन मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। सात मोटरसाइकिल बरामद हो चुके हैं। इसमें एक बुलेट मोटरसाइकिल भी शामिल है। अलग-अलग स्थानों से चुराए गये कम्प्यूटर, सीसीटीवी कैमरे, सौर ऊर्जा प्लेटें, सौर ऊर्जा कन्ट्रोलर सहित काफी सामान बरामद हो चुका है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड