• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हरदोई के इस गांव में मलेरिया से आधा दर्जन से ज्यादा मौतें

Posted on: Wed, 27, Sep 2017 8:55 AM (IST)
हरदोई के इस गांव में मलेरिया से आधा दर्जन से ज्यादा मौतें

हरदोईः यूपी के हरदोई जिले के एक गांव में मलेरिया बुखार से 15 दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गयी। स्वच्छता के संकल्प का ढिंढोरा पीटने और झाड़ू पकड़कर फोटो खिंचवाने वाले नेताओं को इस घटना से सबक लेनी चाहिये। ऐसा इसलिये हुआ कि पूरा गांव गंदगी की चपेट में हैं। अधिकारियों को इस गांव का दर्द अब तक दिखाई नहीं दिया है। गंदगी के चलते पूरा गांव बुखार की चपेट में है। गांव में पिछले 15 दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा मौत हो चुकी हैं।

दर्जनों लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव जाने का दावा कर रही है। लेकिन बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल जिले के सण्डीला तहसील इलाके में उन्नाव जिले के बॉर्डर पर बसे मलईया गांव में इन दिनों मलेरिया बुखार का कहर है। इस गांव में हर घर का कोई न कोई शख्स बुखार की चपेट में है। बीते 15 दिनों के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। पूरे गांव में जगह जगह जल भराव, बजबजाती नालियां और गंदगी फैली हुई है और भाजपा नेताओं झाडू पकड़कर फोटो खिचाने में मशगूल हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।