• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

पशु तस्करी का भंडोफोड़

Posted on: Wed, 23, Nov 2016 9:21 AM (IST)
पशु तस्करी का भंडोफोड़

दक्षिण दिनाजपुर (लक्ष्मी शर्मा की रिपोर्ट) भारत-बंग्लादेश की सीमा पर महज एक किलोमीटर की परिधि में 183 बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चकगोपाल बीओपी के जवानों ने पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया है। जवानों ने सक्रियता दिखाते हुये करीब 6 लाख से अधिक कीमत के पशुओं की बरामदगी की है। उक्त जानकरी देते हुए 183 बटालियन के सीओ टीएस रेड्डी ने बताया कि जवानों को सूचना मिली कि भारत से बंग्लादेश की ओर भारी मात्रा में पशुओं की खेप तस्करी कर बंग्लादेश भेजी जा रही है। बीएसएफ के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए तस्करों को ललकारा तस्कर तो भागने में सफल रहे पर जवानों ने करीब छह लाख से अधिक कीमत के पशुओं को बरामद कर लिया। इस साहनीय कार्य के लिए जवानों बहुत बहुत बधाई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।