• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलिस की मौजूदगी में स्टीमर पर नदी पार हुए यात्री

Posted on: Thu, 03, Nov 2016 12:27 PM (IST)
पुलिस की मौजूदगी में स्टीमर पर नदी पार हुए यात्री

आगरा, पिनाहट: कस्बा क्षेत्र से सटी चम्बल नदी पिनाहट घाट पर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की जनता के लिए हर वर्ष लोक निर्माण विभाग द्वारा 15 अक्टूबर से 15 जून तक के लिए पेन्टून पुल का निर्माण नदी पर कराया जाता है। मगर पीडब्लयूडी विभाग की लापरवाही के चलते इस वर्ष पेन्टून पुल समयावधि बीतने के बाबजूद भी नहीं बन सका है। जिससे दोनों प्रदेशों की जनता को परेशानी का सामना करना पड रहा है। पेन्टून पुल ठेकेदारों की माने तो पीडब्लयूडी विभाग के कर्मचारी पुल बनने में देरी करवा रहे है। नदी पर पेन्टून पुल नही बनने के कारण मंगलवार को भैयादूज के मौके पर हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी सैंकडों की संख्या मे महिलाओं पुरूषों और बाइक सवारों की भीड उमडी। संचालित स्टीमर पर संख्या से ज्यादा यात्री पार किये जा रहे थे।

वहीं सुबह से नदी पार करने के लिए दर्जनों की संख्या में लोगों ने अपना अडडा जमा दिया था। लोग स्टीमर पर नदी पार करने के लिए एक दूसरे से झगड रहे थे जिस पर स्टीमर ठेकेदारों ने पुलिस का सहारा लिया पुलिस ने बेकाबू भीड को खदेडा त‌ब जाके स्टीमर नदी पर संचालित हो सका। देर शाम तक लोग नदी पार करने के लिए नदी के दोनों छोर पर सैंकडों की संख्या में पडे रहे। खतरे को भॉपते हुए मंगलवार देर रात थाना पिनाहट पुलिस स्टीमर चालक और इंजन चाबी को कब्जे में लेकर थाने ले आई और स्टीमर संचालन को पूर्णरूप से बंद करा दिया ताकि कोई घटना न घट सके। यात्रियों को अपने घर वापस बैरंग लौटना पडा। वही दूसरे दिन बुधवार सुबह से ही चम्बल नदी के दोनों छोर पर सैंकडों की संख्या में भीड एकत्रित हो गयी। जिस पर पुलिस ने झगडे करने वाले यात्रियों वर बमुश्किल काबू पाया। उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में स्टीमर का संचालन कराया। यात्रियों को लिमिट संख्या में पार कराया। देर शाम तक पुलिस द्वारा यात्रियों को पार कराया जा रहा था। नदी पर पेन्टून पुल देरी होने पर सैंकडों की संख्या में लोगों का लोक निर्माण विभाग के खिलाक आक्रोश देखने को मिला।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप