• Subscribe Us

logo
24 मई 2024
24 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ मथुरा का लाल, गांव में पसरा मातम

Posted on: Tue, 02, Aug 2016 3:18 PM (IST)
आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ मथुरा का लाल, गांव में पसरा मातम

मथुरा: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ लोहा लेते हुए मुठभेड़ के दौरान वीर गति को प्राप्त हुए भारतीय सेना की जाट रेजीमेन्ट के जवान बबलू सिंह का पार्थिव शरीर जब यहां लाया गया तो पूरा वातावरण बबलू सिंह अमर रहे के उदघोष से गूंज उठा। मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र के झंडीपुर गांव शहीद सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा मथुरा उमड़ पड़ा था।

लेफटिनेंट जनरल शौकिन चैहान, जनरल आफिसर कमाडिंग, स्ट्राईक 1 ने वीर सपूत के पार्थिव शरीर पर पुष्प गुच्छ अर्पित करते हुए शहीद जवान को भारतीय सेना का गौरव बताते हुए उनके परिवार से सहानुभूति प्रकट की। जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा कि अमर शहीद बबलू ने पूरे देश के साथ मथुरा का विशेष रुप से गौरव बढ़ाया है। बबलू का अंतिम संस्कार कल उसके पैतृक गांव झंडीपुर में किया जाएगा। सेना के एक अधिकारी के अनुसार बबलू सिंह जम्मू कश्मीर के नौगांव सेक्टर में तैनात था। यह पोस्ट 13000 फीट की ऊंचाई तथा कठिन और दुर्गम इलाके में स्थित थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों ने सीखा दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, लाठी के मार एवं बचाव Ayodhya: सरयू में डूबे युवक का शव बरामद, डूब कर मरने वालों का सिलसिला जारी