• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

डीएम ने सरकारी दुकान में जड़ा ताला

Posted on: Wed, 13, Apr 2016 3:08 PM (IST)
डीएम ने सरकारी दुकान में जड़ा ताला

भवाली, नैनीताल: (सूचना) विकास भवन में आयोजित बैठक मे प्रतिभाग करने आ रहे जिलाधिकारी दीपक रावत ने मंगलवार की देर सायं भवाली में छापामारी कर कंचन जोशी सस्ते गल्ले की दुकान के साथ ही सडक पर कारोबार कर रहे अतुल मोटर्स घोडाखाल मोड आटोगैराज को तत्काल प्रभाव से सीज कर ताला जड़ दिया और चाबी थानाध्यक्ष भवाली को सौप दी।

हुआ यूं कि जब जिलाधिकारी नैनीताल से भीमताल के लिए आ रहे थे तब एक उपभोक्ता ने उनके मोबाइल पर भवाली के सस्ता गल्ला विक्रेता की शिकायत दर्ज करायी। जिसको गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी स्वयं दुकान पर जा धमके। दुकान तो खुली थी लेकिन वहां रेहड निवासी मकसूद 10 राशन कार्डो पर अकेले ही खाद्यान्न ले रहा था। सस्ता गल्ला विके्रेता द्वारा प्रचलन से बाहर हुये राशन कार्डो पर खाद्यान की इन्ट्री की जा रही थी। जब श्री रावत ने विक्रेता से स्टाॅक रजिस्टर तलब किया तो वह बगले झांकने लगा। जिलाधिकारी के डांटने पर विक्रेता ने बताया कि स्टाॅक रजिस्टर उसके घर पर है जिलाधिकारी ने पाया कि विक्रेता द्वारा 01 से 12 अपेै्रल के बीच किसी भी प्रकार के चीनी का वितरण नही किया जबकि स्टाॅक मौजूद था।

जिलाधिकारी इन तमाम अनियमितताओ को देखते हुये सस्ते गल्ले की दुकान को सीज कर दिया तथा अकेले 10 लोगो का राशन लेने वाले मकसूद को भी थानाध्यक्ष भवाली वर्मा के सुपूर्द कर दिया। पिछले एक सप्ताह पहले प्यूडा भ्रमण पर जाते समय जिलाधिकारी ने अतुल मोटर्स को सडक पर कारोबार ना करने की हिदायत दी थी वाबजूद इसके कांन पर जू नही रेंगी जो आज जिलाधिकारी के निरीक्षण में धरा गया। जिलाधिकारी के आदेशो की अवहेलना पर कुपित श्री रावत ने उसका गैराज सीज कर चाबी थानाघ्यक्ष को सौपी दी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप