• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आरती वर्मा की मुरीद हुईं छात्रायें

Posted on: Thu, 12, May 2016 3:21 PM (IST)
आरती वर्मा की मुरीद हुईं छात्रायें

चंदौली: पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के दिशा-निर्देशन में चन्दौली पुलिस द्वारा महिलाओं, छात्राओं को जागरुक करने हेतू “महिला सशक्तिकरण ‘वूमेन इम्पावरमेण्ट‘ प्रोग्राम का प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम के तहत चन्दौली पुलिस की महिला टीम थानाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह के निर्देशन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों, कालेजों, पब्लिक स्कूलों के साथ-साथ हर उन स्थानों पर गयी जहां लड़़कियों, महिलाओं की मौजूदगी रहती है। उन्हें उनके साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध चाहे वह छेड़खानी हो, घूरना हो, गंदे शब्दों का प्रयोग आदि कुछ भी हो उसके खिलाफ आवाज उठाने चाहे स्वयं के साथ हो या फिर किसी दूसरे के साथ तथा इसकी शिकायत कहाँ और कैसे करें, उनकी सहायता कहाँ कैसे और किस प्रकार की जायेगी इन बातों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रत्येक जनपद के पुलिस मुख्यालय पर अब इन सब प्रकार की घटनाओं की मानिटरिंग एवं शिकायतकर्ता की सुरक्षा एवं उसके पूर्ण समाधान हेतू “महिला सहायत प्रकोष्ठ“ का गठन किया गया है। 1090 के विषय में पूरी तरह से बताना, पावर एन्जिल बनाना, सभी को पूर्ण जानकारी एवं हेल्पलाइन नम्बर के साथ ही जनपद के महिला थानाध्यक्ष के साथ ही अन्य महिला पुलिस कर्मियों के सम्पर्क नम्बर लिखी पर्ची का वितरण करना आदि इस प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी है।

उक्त कार्यक्रम आज एस.जी पब्लिक स्कूल रविनगर मुगलसराय जनपद चन्दौली में आयोजित किया गया जिसमें एसपी श्री वर्मा की पत्नी आरती वर्मा पत्नी मुख्य अतिथि। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं आज इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। ऐसे कार्यक्रमों की आज के समय में बहुत ही आवश्यकता है। महिलाओं को जागरुक होने के साथ ही सशक्त होना होगा। हर उस बुराई के खिलाफ आवाज बुलन्द करनी होगी जो महिलाओं को कमजोर और असहाय बनाते हैं। मैं आशा करती हूं कि आज की इस कार्यशाला से जो सीख आप सबकों मिली है उसका पालन अपने जीवन में अवश्य करेगीं। हर किसी का कोई ना कोई प्रेरणा स्त्रोत होता है तो आप सब भी अपने जीवन में किसी ऐसे को अपना रोल माँडल बनाये जो आप सबको जीवन रुपी पथ पर सरल एवं सहज रुप से आगे ले जाये। उन्होनें बारी-बारी से छात्राओं के द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब बडे ही सहज ढंग से दिया। कार्यक्रम के दौरान वे एक अच्छी शिक्षक, एक मृदु माँ और बहन नजर आयीं। उन्होने अपनी सहजता और मधुरता से छात्राओं एवं आयोजकों का दिल जीत लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत