• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बालू खनन पर चला कानून का डंडा, 5 गिरफ्तार

Posted on: Wed, 11, May 2016 8:44 PM (IST)
बालू खनन पर चला कानून का डंडा, 5 गिरफ्तार

कुशीनगर: अवैध बालू खनन पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुये पुलिस ने 6 बालू लदे ट्रकों व 2 ट्रैक्टर ट्राली के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

एसपी दीपक कुमार गौड़ ने पत्रकार वार्ता में बताया कि खनन माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 11 मई को सूचना पाकर वाचक प्रभात कुमार राय व स्वाट के एसआई सौदागर राय कांस्टेबल रामभरोसे यादव, कांस्टेबल चन्द्रभान वर्मा, कांस्टेबल संतोष कुमार तथा कोतवाली पडरौना के निरीक्षक रमेश यादव एच0सी0पी0 राजेश्वर पाण्डेय कांस्टेबल अखिलेश कुमार खिरकिया जटहा रोड पर पहुंचे। वहां भारी पैमाने पर अवैध बालू खनन हो रहा था। बालू लदा हुआ 6 ट्रक व 2 ट्रैक्टर ट्राली लदा हुआ थाना कोतवाली पडरौना व थाना जटहा बाजार से आ रहा था। मौके से धीरज कन्नौजिया पुत्र विरेन्द्र कन्नौजिया साकिन ढाढ़ा बुजुर्ग थाना हाटा कुशीनगर, राजन पुत्र कुंवर प्रसाद साकिन महुआरी थाना हाटा कुशीनगर, रामजी यादव पुत्र जयन्त्री यादव साकिन मांघी कोठीलवा थाना जटहा बाजार, चितरन्जन चैहान पुत्र सन्त चैहान साकिन बरवासुखदेव खास थाना तुर्कपट्टी, रघुवीर पुत्र रामविलास साकिन थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को समय लगभग 01.00 बजे गिरफ्तार किया गया। मौके से 06 ट्रक बालू लदी व 02 ट्रैक्टर जो बालू लदी थी, बरामद किया गया। जिसे थाना कोतवाली पडरौना व थाना जटहा बाजार लाकर अभियोग पंजीकृत कराया गया। एसपी श्री गौड़ ने कहा कि अभियान अभी जारी रहेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार