• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

बोलेरो ने रौंदा, एक की मौत दो गंभीर

Posted on: Tue, 06, Oct 2015 2:49 PM (IST)

पिथौरागढ़: (किशोर जोशी) पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली वाहन दुर्घटनाओं के बाद कुछ समय तक पुलिस प्रशासन, ,आरटीओ कार्यालय सक्रिय होकर चेकिंग अभियान में जुट जाता है। परन्तु कुछ समय बाद ही ये समस्त कार्यवाहियां सिमट कर रह जाती है। संबन्धित विभागों का अधिकतर कार्य वाहनों से मासिक वसूली पर ज्यादा रहता है। पिथौरागढ़ जनपद में अधिकतर वाहनों में ओवरलोडिंग खुलेआम चलती है। मासिक वसूली देने के चलते वाहन स्वामी बेखौफ यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते है परन्तु संबन्धित विभाग के नाक के नीचे नियमों का उल्लंघन होने के बावजूद भी ये लोग कुंभकर्णी नींद में सोये रहते है। अभी बीती मैक्स दुर्घटना को चैबीस घंटे ही बीते थे कि एक और बोलेरो गाड़ी ने तीन लोगों को कुचल दिया जिसमे कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई ताजा मामला पिथौरागढ़ तवाघट हाइवे के बलुवाकोट कसबे का है सोमवार रात 11बजे तेज गति से आ रही एक बोलेरो ने तीन लोगों को रौंद डाला इनमे से एक की धारचूला अस्पताल मै इलाज के दौरान मौत हो गई व गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज चल रहा है पुलिस ने रात में वाहन चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को सीज कर लिया है

पुलिस छेत्राधिकारी हिमांशु साह ने बताया कि बलुवाकोट कस्बे मे रात पंजाब के रोपड़ निवासी जगताप सिंह, नेपाल निवासी कृष्ण सिंह तथा नेपाल के ही महेंद्र सिंह होटल मे खाना खाकर अपने कमरे मे जाने के लिए रोड क्रास कर ही रहे थे कि तभी पिथोरगढ से धारचूला की तरफ आ रही बोलेरो ने तीनों को रौंद दिया




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।