• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चुनावी पंडितों का कयास धड़ाम, विजयी प्रत्याशियों के चेहरे खिलखिलाए

Posted on: Mon, 02, Nov 2015 8:32 PM (IST)

चुनावी पंडितों का कयास धड़ाम, विजयी प्रत्याशियों के चेहरे खिलखिलाए

Posted on: Mon, 02, Nov 2015 8:03 PM (IST)

प्रतापगढ़ (शिवेश शुक्ला) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद आए अप्रत्याशित परिणामों ने चुनावी पंडितों की कयासबाजी को जहां दरकिनार कर दिया वहीं विजय का वरण होते ही प्रत्याशियों के चेहरे खुशी से खिलखिला उठे। वहीं रनर रहे पराजितों ने मतगणना में गड़बडी का आरोप लगाकर अपनी भड़ास निकाली। रविवार की सुबह से चल रही मतगणना सोमवार सुबह सम्पन्न हो गयी, पूरे दिन डीएम, एसपी ने मतगणना केन्द्रों का तूफानी दौरा कर प्रत्याशियों की शिकायतों का निराकरण व मतगणना में लगे अफसरों तथा कर्मचारियों को हिदायत भी दी। कुण्डा तहसील के बाबागंज, कुण्डा, कालाकांकर व विहार ब्लाक में 415 क्षेत्र पंचायत की सीटे हैं, 17 बीडीसी के निर्विरोध चुने जाने के बाद 398 सीटों पर 29 अक्टूबर को चैथे वरण में मतदान हुआ था। सोमवार की सुबह तक सभी सीटों परिणाम की घोषणा कर दी गई। जिला पंचायत की छह सीटों पर हुए चुनाव में पांच सीटों पर सूबे के कैविनेट मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया समर्थित प्रत्याशियों ने हर बाधा को पार करते हुए जीत का परचम लहराया जबकि एक मात्र विहार की पंचम सीट पर भारतीय जनता पार्टी समर्थित तथा कभी राजा भैया के खास रहे ठाकुर प्रकाश सिंह ने फतह हासिल किया। बाबागंज में डीएम, एसपी के निरीक्षण के समय कई लोगों के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया तथा मुख्य द्वार लगी भीड़ को दूर कर दिया। यही हाल कुण्डा का भी रहा जहां टीपी इंका के सामने लगी समर्थकों भीड़ अपने प्रत्याशियों की जीत पर नारेबाजी कर रही थी जिससे नाराज डीएम ने मातहतों को फटकार लगाई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म