• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

कोविड ने बढ़ाई चिंता, आज समीक्षा बैठक करेंगे पीएम

Posted on: Thu, 22, Dec 2022 10:21 AM (IST)
कोविड ने बढ़ाई चिंता, आज समीक्षा बैठक करेंगे पीएम

नेशनल डेस्कः चीन समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फर भारत सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है और राज्यों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोविड-19 वैश्विक महामारी की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री समेत तमाम अधिकारियों के मौजूद होने के आसार है। बैठक में पीएम मोदी देश में कोरोना की स्थिति का जायजा लेंगे। बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोविड की स्थिति को लेकर हाई लेवल मीटिंग की थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपनी सुरक्षा के लिहाज से मास्क पहनने और बूस्टर डोज लेने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने खासकर जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है या बुजुर्ग हैं, उन्हें विशेष रूप से अपना ध्यान रखने को कहा है। फिलहाल कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार