• Subscribe Us

logo
22 मई 2024
22 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

नई रेललाइन के लिए सौंपा ज्ञापन

Posted on: Mon, 24, Jan 2022 6:25 PM (IST)
नई रेललाइन के लिए सौंपा ज्ञापन

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) उत्तरी राजस्थान में रेल लाइन बिछाने के लिए कस्बे के विभिन्न संगठनों ने सोमवार को नायब तहसीलदार पूनम कँवर को रेल मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि उत्तरी क्षेत्र गंगानगर हनुमानगढ़ जो की पंजाब हरियाणा से लगता है यहां पर पूर्व में गजसिंह पुर से सादुलपुर वाया पदमपुर गोलूवाला पीलीबंगा रावतसर पल्लू सरदारशहर रतनगढ़ के लिए रेल लाइन का सर्वे हो चुका है।

लेकिन अभी तक इसके लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। इन्होंने बताया कि नए बजट में रेल मंत्री द्वारा इसको लेकर घोषणा की जाए व जल्द से जल्द रेल लाइन बिछाई जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को फायदा हो व राजस्थान के प्रमुख देवस्थल रेल लाइन से जुड़ सकें।ज्ञापन सौंपने वालों मे कस्बे के किरयाना, मनियारी, स्वर्णकार, मिठाई, पंचायत समिति पीलीबंगा, जिला परिषद सदस्य, ग्राम पंचायत सिहागान व निवादान, पेस्टिसाइड्स, कैमिस्ट एसोसिएसन सहित सरदार भगत सिंह कॉलेज के निदेशक विजय सिंह पूनियां, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगतपाल निवाद, कॉमरेड जगदीश सारस्वत, आदराम महायच, लिछमण छिम्पा, गुरबक्श डोडा, रिंकू सिंगला, सुभाष बेनीवाल, गौरीशंकर कायल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लोकसभा चुनाव में एक तरफ रामभक्त, दूसरी तरफ रामद्रोही आधी आबादी ने लगाया जोर, कहा फिर सांसद बनेंगे हरीश बड़े नेताओं को बुलाने में कमजोर पड़ रहा है इंडिया अलायंस ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने सफाईर्मी को धमकाया, बूथ नही जिताया तो जान से मार देंगे, पीड़ित मांग रहा इंसाफ राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाना चाहती है कांग्रेस- प्रधानमंत्री जीत का रिकर्ड बनायेगा इंडिया गठबंधन- बसंत चौधरी पीएम के आगमन पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हाउस अरेस्ट Deoria: योगी सरकार में रिकार्ड बना रहे हैं पुलिस कस्टडी में मौत के मामले Siddharth Nagar: सीएम योगी के सामने मंच पर गिर पड़े सांसद जगदम्बिका पाल