• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवनियां में आयोजित हुआ आरोग्य मेले का आयोजन

Posted on: Mon, 29, Apr 2024 1:41 PM (IST)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवनियां में आयोजित हुआ आरोग्य मेले का आयोजन

बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी) सदर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवनियां में रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन डाक्टर अमित कुमार पांडेय आरबीएसके के नेतृत्व में आयोजित हुआ। मेले में कुल 18 मरीज शामिल हुए। स्वास्थ कर्मियों ने जांच करा कर उन्हे आवश्यक दवाएं और सलाह दिया।

मेले का नेतृत्व कर रहे आयुष चिकित्सक डॉक्टर अमित कुमार पांडेय से पूछा गया कि क्या इस मेले के आयोजन में आपको प्रतिभाग करने का अधिकार है। उन्होंने बताया कि मेले में एक एम.बी.बी.एस डॉक्टर एवं एक आयुष चिकित्सक की ड्यूटी लगती है जिसमें वर्तमान में बतौर आयुष चिकित्सक (आर.बी. एस.के) ड्यूटी कर रहा हूँ। वहाँ के जनमानस से पता चला कि डॉक्टर अमित कुमार पांडेय विगत कई माह से लगातार हर रविवार को आते है। इन्हें छोड़कर कोई अन्य डॉक्टर नहीं आते है।

आरोग्य मेले में मुख्य रूप से अश्वनी कुमार मिश्रा,अरुणिमा यादव, हरिश्चंद्र, यादव, मीरा देवी, अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे। अब सवाल उठता है। कि मेले के आयोजन में यदि एमबीबीएस डॉक्टर की मौजूदगी अनिवार्य है तो महकमे के हुक्मरानों ने एमबीबीएस डाक्टर को इस मेला में क्यू नही तैनात किया जिस पर तमाम प्रश्न खड़े हो रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने आरोपो के संबंध में पूछने पर बताया कि एमबीबीएस चिकित्सकों की कमी होने के कारण अन्य डॉक्टर लगाए गए हैं भविष्य में एम बी बी एस डाक्टर ही लगाए जाएँगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।