• Subscribe Us

logo
26 मई 2024
26 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ग्राम पंचायत सचिव की तैनाती न होने से ग्रामीणों में रोष

Posted on: Tue, 30, Apr 2024 4:42 PM (IST)
ग्राम पंचायत सचिव की तैनाती न होने से ग्रामीणों में रोष

बस्ती। विकासखंड रूधौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंदेउरा, तिगोडिया, खंभा व पैडा में तैनात सचिव उमेश कुमार का आचार संहिता के पहले गैर जनपद में विभाग द्वारा स्थानांतरण कर दिया गया था। किसी अन्य सचिव को इस ग्राम पंचायत का कार्यभार न देने से विकास कार्य पूरी तरह प्रभावित है। निर्माणाधीन अंत्येष्ठि स्थल का भी कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है।

विगत कई दिनों से पैडा ग्राम पंचायत के निवासी राजेंद्र ब्लॉक मुख्यालय रूधौली का चक्कर लगाकर परेशान होकर गये। उन्होने कहा सचिव की तैनाती न होने से ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्य प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल आदि के लिए ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। साथ ही कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य सहित अन्य भुगतान न होने से लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सचिव के स्थानांतरण को लगभग 40 दिन बीतने को है, लेकिन अभी तक विभाग ने किसी भी सचिव को इस ग्राम पंचायत का कार्यभार नहीं दिया।

नतीजा ये है कि सभी चार ग्राम पंचायतों का विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप पड़ा है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी ग्राम पंचायत अधिकारी न होने से कई तरह की दिक्कत आ रही है। बने बूथों का भी सुंदरीकरण व समतलीकरण सहित अन्य सुविधाओं का कौन ध्यान देगा? एक बड़ा सवाल बना हुआ है। ग्रामीणों सहित ग्राम प्रधान अब्दुल रज्जाक, ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान करीम अली प्रधान, ग्राम प्रधान कुलसुमनिषा, अवधेश शुक्ला, अब्दुल हक, अब्दुल अहद, तहसिन रजा, फिरोज अहमद अलीमुद्दीन, सलमान खान, बबलू आदि ने सचिव की तैनाती कराए जाने की मांग की है। इस सम्बन्ध में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अवधेश से वार्ता की गई तो उन्होने बताया कि जिला पंचायती राज अधिकारी को पत्र भेजा गया है जल्द ही ग्राम पंचायत में सचिव की तैनाती कर दी जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: लुक्खों की भाषा बोल रहे हैं प्रधानमंत्री- महेन्द्र श्रीवास्तव चुनाव डियूटी के दौरा आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान शिक्षक की मौत Lucknow: शाहजहांपुर में भीषण हादसा, 11 की मौत, 10 घायल झांसी में व्यापारी को उठाकर ले गई पुलिस, मौत