• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बाहुबली धनंजय सिंह गिरफ्तार, निर्दल चुनाव लड़ने की थी घोषणा

Posted on: Tue, 05, Mar 2024 11:05 PM (IST)
बाहुबली धनंजय सिंह गिरफ्तार, निर्दल चुनाव लड़ने की थी घोषणा

यूपी डेस्कः जौनपुर की अपर सत्र अदालत ने बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत दो अभियुक्तों को अपहरण और रंगदारी मामले में मंगलवार को दोषी करार दिया। अदालत बुधवार को सजा सुनाएगी. कोर्ट ने धनंजय सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जिला जेल भेज दिया है। बता दें नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का अपहरण कराने, पिस्टल सटाकर रंगदारी मांगने, षड्यंत्र तथा गालियां व धमकी देने के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोषी करार दिया है।

6 मार्च को जौनपुर कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा. जिला शासकीय अधिवक्ता सतीश पांडेय ने यहां बताया कि नमामि गंगे परियोजना के प्रबंधक मुजफ्फरनगर निवासी अभिनव सिंघल ने 10 मई, 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम के खिलाफ अपहरण और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में आरोप लगाया गया था कि विक्रम ने अपने दो साथियों के साथ पहले उनका अपहरण किया और फिर उन्हें पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर ले गया. उन्होंने बताया कि सिंघल ने आरोप लगाया था कि वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए धमकी देने के बाद रंगदारी मांगी।

पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार भी हुए थे. बाद में उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत हासिल की थी. अब अपर सत्र न्यायाधीश शरद कुमार त्रिपाठी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम को दोषी करार दिया है. जेल जाते समय धनंजय सिंह ने मीडिया से थोड़े समय के लिए बात करते हुए कहा, ‘अभी देखिए हम, न्यायपालिका पर सवाल नहीं खड़ा कर सकते लेकिन जो फैसला होगा, स्वीकार करेंगे.’ जिन धाराओं में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दोषी करार दिया गया है, उसमें कम से कम दो साल की सजा होनी की पूरी संभावना है. कोर्ट द्वारा दोषी करार दिये जाने के बाद 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके धनंजय सिंह को करारा झटका लगा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला