• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन 19 कोः बैठक में बनी रणनीति

Posted on: Thu, 14, Mar 2024 9:10 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ज्ञापन 19 कोः बैठक में बनी रणनीति

बस्ती। गुरूवार को पुरानी पेंशन बहाली मंच के आवाहन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संघ भवन पर जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। आगामी 19 मार्च की शाम को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जायेगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुये परिषद के अध्यक्ष मस्तराम वर्मा और जिला मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना, प्रदर्शन, आन्दोलन किये गये किन्तु केन्द्र की सरकार अपनी हठवादिता पर कायम है। ऐसी स्थिति में पुरानी पेंशन बहाली के लिये संघर्ष की धार तेज करना होगा। परिषद के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राम अधार पाल ने बताया कि 1 मई मजदूर दिवस से समूचे देश में पुरानी पेंशन बहाली के लिये केन्द्र और राज्यों के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे। इसमें रेलवे, आयकर, डाक, रक्षा मंत्रालय, राज्य कर्मचारी, शिक्षक भागीदारी करेंगे। कहा कि एकजुटता के आगे सरकार को झुकना होगा और पुरानी पेंशन बहाल होगी।

बैठक में कोषागार कर्मचारी संघ अध्यक्ष अखिलेश पाठक, डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ अध्यक्ष ई. अभिषेक सिंह, विकास भवन कर्मचारी संघ महामंत्री ओम प्रकाश, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अध्यक्ष अरूणेश पाल, कृषि मिनीस्ट्रीयल कर्मचारी संघ अध्यक्ष सचिन पाण्डेय, बोरिंग टेक्निशियन लघु सिंचाई संघ अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष अशोक सिंह, सिंचाई संघ अध्यक्ष सुभाष मिश्र आदि ने एकजुटता पर जोर देते हुये कहा कि 19 मार्च को बड़ी संख्या में दिन में 2 बजे कर्मचारी एकत्र हो और ज्ञापन सौंपकर अपनी ताकत का अहसास करायेंगे। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हुई बैठक में मुख्य रूप से पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री मंशाराम, राहुल श्रीवास्तव, राजेश कुमार, शिवमंगल पाण्डेय, रामचरन, अम्बिका प्रसाद वैश्य, रवि गुप्ता, विमल कुमार आनन्द, अंजू प्रसाद, सूरज कुमार, अमन सिंह, बजरंगी प्रसाद, राजेश चौधरी के साथ ही विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी, उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।