• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बैंक ऑफ बड़ौदा का शाखा प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार

Posted on: Fri, 12, Jan 2024 1:42 PM (IST)
बैंक ऑफ बड़ौदा का शाखा प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक बैंक के अधिकारी को 12,000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सम्बंधित बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटना की पुष्टि की है। घटना के संबंध में (तरकुलवा थाना प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया) ने बताया कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंचनपुर चौराहा पर स्थित बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक नवनीत मिश्रा को ₹12000 घूस लेते हुए बुधवार को दोपहर में रंगे हाथ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की लखनऊ टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के रहने वाले महेश शर्मा की खाद बीज की दुकान है। वह खाते की सीमा (लिमिट) बढ़ाकर ₹5,00,000 कराना चाहते थे। आरोप है कि शाखा प्रबंधक उसे एक माह से दौड़ा रहे थे तथा काम करने के एवज में ₹12000 रिश्वत मांग रहे थे। सूत्रों ने बताया कि श्री शर्मा ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। जिसके आधार पर सीबीआई ने बुधवार को दुकानदार श्री शर्मा से रिश्वत लेते हुए शाखा प्रबंधक को रंगे हाथ पकड़ लिया।

इस दौरान इस मामले में बिचौलिये का भूमिका अदा करने वाले राहुल नामक युवक को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। सीबीआई इंस्पेक्टर सरवजीत चौहान ने बताया है कि दोनों आरोपियों को लेकर सीबीआई की टीम लखनऊ पहुंच गई है। इस प्रकरण के संबंध में बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर मनोज तिवारी ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रिश्वत लेने के आरोप में कंचनपुर देवरिया के शाखा प्रबंधक को सीबीआई टीम ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कंचनपुर चौराहे के आसपास के रहने वाले एक ग्रामीण संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि रिश्वतखोर शाखा प्रबंधक का गिरफ्तार होना आवश्यक था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट