• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बिजनौर में 6 दिन की बच्ची का हुआ दुर्लभ आपरेशन, गरीब परिवार को 10 साल मिला संतान सुख

Posted on: Mon, 30, Oct 2023 10:04 PM (IST)
बिजनौर में 6 दिन की बच्ची का हुआ दुर्लभ आपरेशन, गरीब परिवार को 10 साल मिला संतान सुख

फैसल खानः यूपी के बिजनौर मे एक गरीब दम्पति को 10 साल बाद उस वक्त खुशियां नसीब हुई जब घर में एक मासूम बच्ची ने जन्म लिया। परिवार की खुशी का ठिकाना नही रहा। लेकिन जब डाक्टरों ने बताया कि बच्ची के शरीर में शौच का रास्ता नही है तो परिवार उदास हो गया और ऐसा लगा जैसे भगवान ने उन्हे खुशियां देकर छीन लिया।

लेकिन डाक्टरों ने दुर्लभ आपरेशन कर बच्ची के शरीर में शौच का रास्ता बनाया। 9 दिन बाद बच्ची अस्पताल से डिस्चार्ज हुई है। गरीब परिवार के चेहरे पर मुसकान देखने लायक थी। निजी अस्पताल के काबिल डॉक्टरो की टीम ने 6 दिन की मासूम का सफल ऑपरेशन किया बिजनौर जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। बिजनौर जिले के नगीना तहसील के गांव खातरपुर के संजीव कुमार के परिवार मे शादी के दस साल तक कोई संतान पैदा नहीं हुई है। गांव वाले कह रहे हैं मां दुर्गा की कृपा हुई तो नरेश बाप बन गया। परिवार में खुशी का माहौल है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋतुराज राणा तथा डॉक्टर दिलीप सिंह सर्जन ने बताया इस तरह का बिजनौर जिले का पहला केस है। ऐसे मामले कहीं हजारों में एक आते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी