• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

गुजरात डेस्क से भरूच, नर्मदा के समाचार

Posted on: Tue, 11, Jul 2023 2:19 PM (IST)
गुजरात डेस्क से भरूच, नर्मदा के समाचार

हारमोनियम के क्षेत्र में पूरे देश में पाया पहला स्थान : भरुच। नेशनल स्कालरशिप में चयनित हुए लोगों की सूची मंगलवार को जारी की गई। इसमें संगीत के क्षेत्र में हारमोनियम की विधा में पूरे देश में से सिर्फ भरुच जिले के निवासी देवेन्द्र भाई सुरती का नाम आने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। शुभचिन्तकों की ओर से बधाइयों का सिलसिला जारी है।

कई इलाके में भरा पानी

भरुच। भरुच शहर में मंगलवार की दोपहर को वातावरण में परिवर्तन देखने को मिला। दोपहर में 11 बजे मौसम ने करवट बदली व देखते ही देखते जोरदार बरसात का दौर शुरु हो गया। भरुच शहर के कई इलाके में भारी बरसात होने से जल जमाव की समस्या का सामना लोगो को करना पड़ा।

ट्राफिक जाम से परेशान रहे लोग

भरुच। भरुच में जाडेश्वर से तवरा इलाके तक मंगलवार को लगे जाम से वाहन चालकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। खराब सडक़ की मरम्मत का काम शुरु होने से सडक़ पर बिखरी गिट्टी की वजह से जाम लग गया था जिस कारण वाहन चालकों को दिक्कत उठानी पड़ी। भारी वाहनों के आवागमन की वजह से तवरा रोड बुरी तरह से खस्ताहाल हो गई थी जिसे बनाने की मांग कर स्थानीय निवासियों ने नर्मदा कालेज के पास विरोध प्रर्दशन भी किया था। प्रशासन की ओर से खराब हो गए मार्ग को दुरुस्त करने के लिए सडक़ कि नारे गिट्टी व कपची डाली थी जिस कारण जाम की समस्या का सामना लोगो को करना पड़ा।

विश्व जनसंख्या दिन पर निकली रैली

भरुच। मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भरुच रेलवे स्टेशन से स्वास्थय कर्मचारियों ने पोस्टर व बैनर के साथ रैली निकाली। रैली सिविल अस्पताल में जाकर समाप्त हुई।

आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

भरुच। खोडलधाम समिति अंकलेश्वर की ओर से मंगलवार को नरेश पटेल के जन्म दिन के अवसर पर मानव मंदिर हाँल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया व रक्तदान किया।

बढ़ रहा है नर्मदा बांध का जलस्तर

नर्मदा। राज्य की जीवन रेखा माने जाने वाले सरदार सरोवर नर्मदा बांध में उपरी इलाके से आ रहे पानी की आवक के कारण बांध के जलस्तर में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को नर्मदा बांध का जलस्तर बढक़र 123.40 मीटर दर्ज किया गया। बांध के उपरी इलाके से मंगलवार को 10839 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस- ज्ञानेन्द्र भारत के इतिहास में अमर हैं महाराणा प्रताप हवाई हवाई हैं मुख्यमंत्री के दावे, गैंगरेप के बाद छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक दिया Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़ मैनपुरी में 12 वीं के छात्र ने खुद को गोली मारी, मौत Deoria: खून का रिश्ता शर्मसार, बाप ने लूट ली बेटी की इज्ज़त DELHI - New Delhi: तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 महिलाओं समेत 8 की मौत