• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

डीडीयू की अव्यवस्था से नाराज छात्रों ने किया हंगामा

Posted on: Thu, 08, Jun 2023 9:24 AM (IST)
डीडीयू की अव्यवस्था से नाराज छात्रों ने किया हंगामा

मीडिया दस्तक न्यूज़ गोरखपुरः दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के अव्यवस्था से नाराज आरपी शुक्ल हॉस्टल छात्रों ने बुधवार की रात कुलपति आवास पर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कैंट पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने किसी तरह छात्रों को समझा-समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

दरअसल स्टूडेंट्स से लेकर कर्मचारी हर कोई अपनी समस्याओं को लेकर परेशान हैं। आए दिन यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन मौन है। कैंपस से लेकर हॉस्टल तक समस्याएं हैं। इस भीषण गर्मी में स्टूडेंट्स पीने के पानी को लेकर तरस रहे हैं। एग्जाम तो हो रहे हैं लेकिन रिजल्ट का कोई पता नहीं है। हॉस्टल में मेस बंद है और पीने के लिए पानी नहीं है। इसे लेकर ही छात्रों की गुस्स अचानक फूट पड़ा। छात्रों का आरोप है, यूनिवर्सिटी की फीस जमा करके वे खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां उन्हें न तो पीने का पानी मिल रहा है और न ही भोजन।

जबकि, मेस का पैसा पहले ही जमा करा लिया गया। लेकिन, कुछ दिन चलने के बाद वह बंद हो गया। अब पेमेंट करने बावजूद स्टूडेंट्स को खुद से खाना बनाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। यही नहीं हॉस्टल में इस समय गंदगी का अंबार है। टॉयलेट इतने गंदे हैं कि उसमें किसी को भी जाने की हिम्मत नहीं हो रही। वहीं, बिजली की लाचारी से जुछते छात्र छात्र शुभम राव गोविद ने बताया, विश्वविद्यालय प्रशासन बस वादा ही करती है। इस वक्त भीषण गर्मी के बीच छात्रो को बिजली की अव्यवस्था से भी जुछना पड़ रहा है। पंखे तो चल रहे हैं, लेकिन हवा नहीं दे रहे। क्योंकि लाइट की एक ही फेस की आ रही है। स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्होंने कई बार वॉर्डेन से इसकी शिकायत भी की लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।