• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

धूमधाम से मना ए के इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव

Posted on: Tue, 26, Nov 2019 3:40 PM (IST)
धूमधाम से मना ए के इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ए के इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल का तीसरा वार्षिकोत्सव द कॉलिंग. पुकार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कारगिल पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति के समय सभी उपस्थित लोगों ने खडे होकर सम्मान किया एवम सलामी दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने फीता काटने के पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद बच्चो ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहीम के तहत छात्राओं ने डांस प्रस्तुत कर समाज को संदेश दिया। अपने संबोधन में मुख्य बिकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने रामचरितमानस की चौपाईयो के माध्यम से शिक्षा एवम उसके महत्व को बखूबी समझाया। विद्यालय के प्रबंधक. प्रिंसिपल. शिक्षक समेत सभी के प्रति आभार ब्यक्त करते हुवे छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। वहीं सत्यदेव ग्रुप के चैयरमैन प्रोफेसर सानंद सिंह ने विद्यालय के बच्चो और अध्यापको का मार्गदर्शन करते हुवे कहा की समाज व राष्ट्र की तरक्की के लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियो को स्मृति चिन्ह विद्यालय के मैनेजर नेहाल अहमद खान द्वारा प्रदान किया गया। अंत में आए हुए सभी आंगतुकों के प्रति प्रधानाचार्या पूनम राय ने आभार प्रगट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कहकशा बेगम ने किया। संचालन छात्रा शबा व फरहान ने किया। इस मौके पर अभिषेक राय, नाजिया परवीन, शरत रॉय, अतीक खान, विमलेश यादव, हेमंत गुप्ता, नासरीन बेगम ,निदा, राहुल, सेराज अंसारी. दिग्विजय उपाध्याय. प्रशान्त सिंह सोनू. शिव प्रकाश राय समेत हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। विकास राय ने एक से बढ कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर अभिषेक राय, नाजिया परवीन, शरत रॉय, अतीक खान, विमलेश यादव, हेमंत गुप्ता, नासरीन बेगम, निदा, राहुल, सेराज अंसारी. दिग्विजय उपाध्याय. प्रशान्त सिंह सोनू. शिव प्रकाश राय समेत हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन