• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

डीएम डा0 नीरज खैरवाल ने दी ईद की मुबारकवाद

Posted on: Tue, 04, Jun 2019 7:05 PM (IST)
डीएम डा0 नीरज खैरवाल ने दी ईद की मुबारकवाद

रूद्रपुर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) ईद के मुबारक मौके पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद के सभी नागरिकों को खास तौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुकारकबाद दी है। अपने संदेश मे उन्होने कहा है कि हमारे देश का हर एक त्यौहार भाईचारे एवं एकता का पैगाम देता है। उन्होंने कहा कि हमें ईद का त्यौहार मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। ‘ईद-उल-फितर’ के मौके पर जिलाधिकारी ने कहा हमारे देश में विभिन्न धर्म और समुदायों में मनाये जाने वाले त्यौहार हमें आपस में मिलजुल कर एक दूसरे की खुशियों को बांटने का अवसर प्रदान करते हैं। ‘ईद-उल-फितर’ का त्यौहार भी हम सबको प्यार-मुहब्बत, आपसी भाई-चारे तथा मदद की भावना का संदेश देता है। मुझे विश्वास है कि यह पर्व समाज में अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण कर समाज में समरसता और भाई-चारे की भावना को और मजबूत करेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार