• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

बीएसएफ के फ्री हेल्थ कैम्प में 600 मरीजों का हुआ परीक्षण

Posted on: Sat, 02, Mar 2019 7:45 PM (IST)
बीएसएफ के फ्री हेल्थ कैम्प में 600 मरीजों का हुआ परीक्षण

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) बीएसएफ की 41 वीं बटालियन ने सिविक एक्शन के तहत फ्री मेडिकल चेक अप कैम्प का आयोजन किया। कैम्प में 50 लोगों ने रक्तदान भी किया। दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाने के तहत भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी दो मुठा में आयोजित कैम्प में करीब 600 लोगों का मुफ्त में चेकअप किया गया।

साथ ही उन्हें दवाइयां भी दी गई। वहीं रक्तदान शिविर में 50 जवानों ने हिस्स लिया जिनमें बीएसएफ की महिलायें भी शामिल थीं। मालूम हो कि दो मुठा सीमा चौकी पर 41 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल के जवान हमेशा तैनात रहते हैं। बटालियन के सीईओ विजय पाल सिंह यादव ने बताया कि सीमा सुरक्षा के साथ बीएसएफ सामाजिक काम करती रहती है। कोशिश रहती है सीमांत इलाकों में हर सुविधा हो। हम लगातार ही ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करते रहते है।ं गाँव वालों से बातचीत करते रहते हैं। गाँव के लोगों ने बताया कि ये अधिकारी बहुत अच्छे हैं जो हम सीमा पर रहने वाले वालों की तकलीफ समझते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।