• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

छात्रों ने किया लोक सेवा आयोग का घेराव

Posted on: Thu, 14, Mar 2019 10:44 AM (IST)
छात्रों ने किया लोक सेवा आयोग का घेराव

प्रयागराज ब्यूरो (प्रिंस श्रीवास्तव) एल.टी ग्रेड के परिणाम को लेकर सुबह 11 बजे जब प्रतियोगी छात्र लोक सेवा आयोग पर पहुचे तो अधिकारियो ने गेट बन्द करवा दिये। नाराज होकर प्रतियोगी छात्र लोक सेवा आयोग के गेट सामने ही धरने पर बैठ गये।

आज धरना प्रदर्शन करते हुये सभी सभी प्रतियोगी छात्र लोक सेवा आयोग एल.टी. जी.आई.सी. का परीणाम निकलवाने के सम्बन्ध मे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक एक पत्र (कुल 57 पत्र) लिखकर रजिस्ट्री किये। पत्र में ये भी लिखा कि यदि उत्तर प्रदेश सरकार एल.टी. का परिणाम चुनाव के पहले नही दे देता तो सभी प्रतियोगी छात्र सपरिवार लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। शाम 7 बजे लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के आवास पर प्रतियोगी छात्र मोर्चे के नेतृत्व में अध्यक्ष से मिलने के लिए सैकड़ो की संख्या में छात्रो ने घेराव किया और वार्ता के लिए अनुमति मांगी। किंतु अध्यक्ष ने मिलने से साफ मना कर दिया और कहा हैं कि इस सम्बन्ध में प्रतियोगी छात्र सचिव और परीक्षा नियंत्रक से मिलकर वार्ता करें।

विक्की खान ने कहा कि लोकसेवा आयोग प्रतियोगियों आने पर गेट बन्द करके अनशन को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं आयोग इस कृत्य हम डरने वाले नही हैं। आयोग की भलाई इसी में हैं कि एल.टी. का परिणाम घोषित कर दे। अनिल कुमार पाल ने कहा हैं कि लोक सेवा आयोग के पदाधिकारी बहाने बनाते बनाते अब सरकार के ऊपर परिणाम रोकने का आरोप लगा रहे हैं सरकार को एल.टी. के परीणाम के सम्बन्ध मे अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए। आज लोक सेवा आयोग पर अनिल उपाध्याय, कुलदीप यादव, नितिन चौधरी, विकास सिंह, कुशुम यादव, ज्योति सिंह, प्रतिभा दूबे, आपर्णा तिवारी, पूजा यादव, अनिता कमल, कृष्ण धनंजय कुशवाहा आदि प्रतियोगी छात्र भारी संख्या में शामिल हुये।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप