• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दुःखदः पिता की तेरही से पहले बेटा चला गया

Posted on: Mon, 11, Mar 2019 11:55 PM (IST)
दुःखदः पिता की तेरही से पहले बेटा चला गया

ग़ाज़ीपुर (अजय कुमार यादव) लौवाडीह स्थानीय गांव में रविवार की रात मनोज ठाकुर (44) दीवार से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में पड़ोसी और उसका भाई उसे लेकर मऊ स्थित नर्सिंग होम ले गए जहाँ से वाराणसी रेफर कर दिया गया।

वहां जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मनोज ठाकुर रात को दीवार पर बैठकर मजदूरों को रोशनी दिखा रहा था कि अचानक वह दीवार से गिर गया और उसके सर में गंभीर चोट लगी। ज्ञात हो कि मृतक अपनी पत्नी प्रेमा देवी और एक पुत्र और एक पुत्री के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। वह अपने पिता के त्रयोदश में सम्मिलित होने के लिए घर आया था। तीन दिन बाद उसके पिता का त्रयोदश था। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। बेटे की परीक्षा के कारण पत्नी दिल्ली में ही थी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।