• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

उद्योग मित्र प्राधिकृत समिति की बैठक

Posted on: Sat, 12, Jan 2019 4:11 PM (IST)
उद्योग मित्र प्राधिकृत समिति की बैठक

रुद्रपुर, उत्त्राखण्डः (कुंदन शर्मा) राज्य स्तरीय उद्योग मित्र प्राधिकृत समिति की बैठक मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता मे एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक मे मुख्य सचिव ने कहा इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड मे औद्योगिक माहौल बनाना व औद्योगिक विकास को बढावा देना है ताकि यहां आसानी से उद्योगो की स्थापना हो सके व यहां के युवाओ को रोजगार मिल सके। उन्होने कहा राज्य बनने के बाद उधमसिंह नगर जनपद को औद्योगिक क्षेत्र मे अधिक गति मिली है। उन्होने कहा देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक घरानो ने यहां उद्योग लगाये है।

उन्होने कहा औद्योगिक क्षेत्र मे जो भी कार्य कराने हेतु धनराशि स्वीकृत हो गई है, उन कार्यो के शीघ्र टेंडर आमंत्रित किये जाए ताकि कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जा सके। कहा निर्माण कार्यो मे गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान दिया जाए, जो कार्यदायी संस्था समय से कार्य नही करती है उन संस्था पर कार्यवाही अमल मे लाई जाए। एमडी सिडकुल सी रविशंकर ने बताया उद्योग मित्रो की समस्याओ के समाधान हेतु प्रत्येक मंगलवार को विडियो कांर्फ्रेस की जायेगी।

उन्होने बताया समस्याओ के समाधान हेतु हैल्प डैस्क बनाया गया है जिसका नम्बर 18002701213 है। बैठक मे प्रमुख सचिव मनीषा पवांर, मण्डलायुक्त राजीव रौतेला, डीआईजी अजय जोशी, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, एसएसपी बलिंदर जीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, निदेशक उद्योग सुधीर कुमार नौटियाल, केजीसीसीआई के अध्यक्ष अशोक बंसल सहित अनेक अधिकारी व उद्यमी उपस्थित थें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।