• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

महाविद्यालय स्वीकृत होने पर सीएम का अभिनंदन

Posted on: Wed, 19, Dec 2018 11:02 PM (IST)
महाविद्यालय स्वीकृत होने पर सीएम का अभिनंदन

किच्छा, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा मे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का किच्छा मे आदर्श महाविद्यालय स्वीकृत होने पर नागरिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर श्री रावत ने कहा 20 माह के कार्यकाल मे सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर नकेल कसी गई है। जो भ्रष्टाचार मे लिप्त थे उनकी कमर तोडी गई है और उन्हे जेल भेजा गया है। प्रदेश के हर कमजोर वर्ग के साथ सरकार खडी है। उन्होने कहा इन्वेस्टर समिट मे निवेशको द्वारा 01 लाख 25 हजार करोड का उत्तराखण्ड मे इन्वेस्ट किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा वर्ग-4 की भूमि पर मालिकाना हक हेतु 31 मार्च, 2019 तक समय बढाने की घोषणा की। उन्होने कहा 31 मार्च तक पुराने सर्किल रेटो के आधार पर ही मालिकाना हक दिया जायेगा। उन्होने मिट्टी की रायल्टी को व्यवहारिक बनाने, भूमिहीनो को भूमि उपलब्घ कराने, किच्छा मे नया बस अड्डा बनाने, किच्छा चीनी मिल मे एथेनॉल प्लांट स्थापित करने, पाहा नहर की कवरिंग कर सडक निर्माण करने, किच्छा क्षेत्र की आन्तरिक 20 किमी सडको का जीर्णोधार करने, नजूल भूमि की समस्या को हल करने के लिए अलग से नीति बनाने व उसका समाधान निकालने, किच्छा मे कन्या इण्टर कालेज मे 04 अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, ग्राम खुरपिया की 1000 एकड भूमि पर सिडकुल की स्थापना करने, किच्छा-हल्द्वानी मार्ग से शांतिपुरी नम्बर 04 मे अंजनिया तक मार्ग का चैडीकरण किये जाने की घोषणा की।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा हम निरंतर विकास की सम्भावनाओ को आगे बढा रहे है। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने कहा विकास को आगे बढाने के लिए प्रेरणा लेने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया है। कार्यक्रम मे मेयर रामपाल सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, सौरभ बहुगुणा, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, हरीश चन्द्र पंत, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राजकुमारी गिरी, जगत सिंह परिहार, सुरेश परिहार, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 केके वीके, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिह चैहान सहित जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार