• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

ताजमहल में शिव चालीसा का पाठ करने वालों को मांफी मागनी पड़ी

Posted on: Tue, 24, Oct 2017 10:57 AM (IST)
ताजमहल में शिव चालीसा का पाठ करने वालों को मांफी मागनी पड़ी

आगराः ताजमहल को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा हैं। हिन्दूवादी नेता लगातार अपने बयानों के जरिये मामले को गरमाने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ताजमहल दौरे से पहले हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने ताजमहल में सोमवार को शिव चालीसा का पाठ किया। हालांकि सीआईएसएफ जवानों ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और माफीनामा लिखवाने के बाद छोड़ा दिया। दरअसल, सीएम योगी योगी 26 अक्टूबर को आगरा जा रहे हैं। यहां वह 30 मिनट तक ताजमहल में रहेंगे। इससे पहले ही सोमवार को अलीगढ़ और हाथरस से कई हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता ताजमहल पहुंच गए. बताया जा रहा है कि ये कार्यकर्ता अपने साथ शिव चालीसा लेकर आए थे। बताया जा रहा है कि ताजमहल में पहुंचने के बाद इन कार्यकर्ताओं ने वीडियो प्लेटफॉर्म पर शिव चालीसा का पाठ किया. सीआईएसएफ कर्मियों ने जब उन्हें ऐसा करते देखा तो उन्हें पकड़ लिया गया. बाद में माफीनामा लेकर इन सभी को छोड़ दिया गया। हिन्दू युवावाहिनी के अलीगढ़ के महानगर अध्यक्ष भारत गोस्वामी ने कहा, हिंदूवादी सरकार में ‘तेजोमहालय’ में पूजा से रोका गया है. सोमवार को शिव की पूजा की जाती है, इसलिए ‘तेजोमहालय’ में शिव चालीसा का पाठ किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।