• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

टंकी पर चढ़ा गोधा, बेहोश कर क्रेन से उतारा

Posted on: Sun, 03, Dec 2017 10:25 AM (IST)
टंकी पर चढ़ा गोधा, बेहोश कर क्रेन से उतारा

श्रीगंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) निकटवर्ती नेतेवाला में पानी की टंकी पर एक गोधा चढ़ गया। सुबह सात बजे ग्रामीणों ने गोधे को टंकी की सीढिय़ों पर चढ़ते हुए देखा। इसकी सूचना जिला मुख्यालय पर पुलिस कंट्रोल रूम, अग्रिशमन विभाग को दी गई।

सूचना मिलते ही तहसीलदार सुरेन्द्र पारीक मौके पर पहुंचे गए। इस दौरान चूनावढ़ पुलिस व अग्नि शमन का दस्ता भी नेतेवाला पहुंच गया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद गोधे को बेहोश कर क्रेन की मदद से नीचे उतारा जा सका।

इस दौरान आसपास के ग्रामीण इलाकों की गौशालाओं के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और गोधे को नीचे उतारने का प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार पहले तो गोधे को रस्सों से बांधकर नीचे लाने का प्रयास किया गया। बाद में तहसीलदार के निर्देश पर पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया। पशु चिकित्सक ने गोधे को इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया। बाद में ग्रामीणों की मदद से बेहोश गोधे को क्रेन पर लटाकर नीचे उतारा गया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुटी रही। इससे पहले भी पानी की टंकी पर एक बालिका के चढ़कर गिरने व एक शराबी के चढऩे की घटनाएं हो चुकी है। आज मौके पर ग्रामीणों ने तहसीलदार को बताया कि टंकी के आसपास चारदीवार की मांग ग्राम पंचायत से की गई थी, लेकिन पंचायत ने इस मांग पर गौर नहीं किया। तहसीलदार ने ग्रामीणों को टंकी की चारदीवारी करवाने का आश्वासन दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।