• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

सीवरेज के घटिया निर्माण, ईओ ने मांगी रिपोर्ट

Posted on: Sat, 02, Dec 2017 10:38 AM (IST)
सीवरेज के घटिया निर्माण, ईओ ने मांगी रिपोर्ट

श्रीगंगानगरः (ब्यूरो विनोद सोखल) सूरतगढ़ में सीवरेज के घटिया निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने नगरपालिका ईओ से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। सूरतगढ़ विधायक राजेन्द्र भादू ने राज्य सरकार को अवगत करवाया था कि सीवरेज कम्पनी द्वारा घटिया निर्माण किया जा रहा है। लगभग दो माह से तो कार्य बंद ही कर रखा है। इससे पूर्व जो भी निर्माण वगैरा है, वो बिल्कुल घटिया सामग्री से किया गया है।

आज तक इस कम्पनी द्वारा सीवरेज का कार्य शुरू नहीं किया गया, जिससे शहर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर गलियों और सड़कें चलने लायक नहीं है। दुपहिया और चौपहिया वाहन तो क्या, पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों को अपने घरों में जाने के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। घटिया निर्माण एवं सीवरेज चैम्बर बेतरतीब होने के कारण शहर का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। इस मामले में जिला प्रशासन ने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे अविलम्ब कार्रवाई करते हुए प्रशासन को वस्तुस्थिति से अवगत करवाये।

कांग्रेस ने लगाया धरना

सीवरेज निर्माण घटिया होने और लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर धरना लगा दिया, जहां राज्य सरकार व नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि सीवरेज निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और कार्य बीच में ही रोक दिया है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मामले में जिला प्रशासन को भी वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेसी नेताओं ने दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।