• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विपक्ष पर फोड़ा जनपद के पिछड़े होने का ठीकरा

Posted on: Fri, 05, May 2017 11:12 PM (IST)
विपक्ष पर फोड़ा जनपद के पिछड़े होने का ठीकरा

हरदोई (प्रदीप सोनी) क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के द्धारा कराए गए 434 शहरों के सर्वे में जनपद को 431वां स्थान मिलने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री ने एक निजी रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि हरदोई में विकास का दंभ भरने वाले कथित विकास पुरुष जो लगातार 40 वर्षों तक सत्ता में रहे और जनपद की नगरपालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष पद सहित लगभग हर सामाजिक व्यापारिक, आध्यात्मिक संस्थानों पर जिनके परिवार का कब्जा रहा है मैं उनसे सवाल करना चाहता हूँ कि स्वच्छता को लेकर कराये गये सर्वे में जनपद के पिछड़ेपन की नैतिक जिम्मेदारी आखिर किसकी है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि विकास के झूठे सपने दिखने वाले जनपद के कद्दावर नेता जी ने हरदोई की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करके अपनी जेब भरने का काम किया है।

श्री शास्त्री से जब पत्रकारों ने भाजपा सांसदों के 3 साल के विकास कार्य पर सवाल किया तो उन्होंने जबाब देते हुए कहा कि सांसदों के कार्यों की सूचिबद्ध जानकारी उनके पास उपलब्ध नही है और वह सांसदों से जानकारी लेकर सारी सूचना उपलब्ध करा पाएंगे। प्रेसवार्ता के दौरान जब उनसे पूछा गया कि हरदोई को 431वीं रैंकिंग मिलने में कितना श्रेय भाजपा सांसदों का है तो इसका जबाब देते हुए श्री शास्त्री ने आगे कहा कि अगर भाजपा सांसदों के 3 साल के समय को निकाल दिया जाए तो हरदोई की रैंकिंग 431 नहीं बल्कि 434वीं होती, यही श्रेय है भाजपा सांसदों का है।

ाजपा जिलाध्यक्ष प्रेसवार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद पर जमकर हमलावर रहे और उन्होंने कहा कि हरदोई के विकास पुरुष द्धारा एक झूठ को कई बार कहा गया जिसके चलते विकास के झूठ के भ्रम को हरदोई की जनता ने सही मान लिया जोकि हरदोई की जनता की सबसे बड़ी भूल रही। श्री शास्त्री ने कहा कि एक आम नागरिक जब मै हरदोई से बाहर जाता है तो लोगो के द्धारा हरदोई के बारे में पूछे जाने पर शर्मिदगी महसूस करता है। प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा से नगरपालिका अध्यक्ष पद के दावेदारी ठोंक रहे पारुल दीक्षित मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड