• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

हादसों का नवम्बर: 800 लोगों पर मड़रा रही मौत

Posted on: Tue, 22, Nov 2016 1:48 PM (IST)
हादसों का नवम्बर: 800 लोगों पर मड़रा रही मौत

कोलकता: (पवन शुक्ला) साल 2016 के नवम्बर माह को हादसों का नवम्बर कहें तो अतिशयोक्ति नही होगा। इस महीने देश में हुई कई घटनाओं ने पूर देश को व्यथित कर दिया। एक दिन पहले ही देश को कानपुर ट्रेन हादसे ने हिलाया है। उसके बाद भी देश में दुर्घटनाओं का दौर जारी है। आज गुजरात में एक बस नदी में गिर गई। राहम एवं बचाव कार्य जारी है। अब तीसरी बड़ी घटना कोलकाता की है। सूत्रों के अनुसार कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भीषण आग लग गई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 20 गाडि़यां पहुंच चुकी हैं। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में मरीजों और डॉक्टरों समेत 800 लोग फंसे हुए हैं। सभी जान बचाने को भाग रहे हैं। आग इतनी भयानक है कि सभी की जिंदगी खतरे में मानी जा रही है। माना जा रहा है कि यह हादसा एयरकंडीशन मशीन में आग लगने की वजह से हुई। खुद प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर पहुंच गई। बंचाव कार्य जारी है। आग इतनी भयानक है कि कहां से बंचाव कार्य शुरू हो समझ में नही आ रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मंदिर घुमाने ले गये और जबरदस्ती मांग में भर दिया सिंदूर, 10 के खिलाफ केस दर्ज छुट्टी पर घर आये सैनिक की बिजली के चपेट में आने से मौत