• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बनारस में छात्रों व डाक्टरों में बवाल, स्वास्थ्य सेवाओं पर असर

Posted on: Thu, 01, Sep 2016 9:29 PM (IST)
बनारस में छात्रों व डाक्टरों में बवाल, स्वास्थ्य सेवाओं पर असर

वाराणसी: वाराणसी जिले में बुधवार को देर रात बीएचयू में छात्रों व ट्रामा सेंटर के जूनियर डॉक्‍टरों के बीच बवाल हो गया। गुरूवार सुबह से रेजिडेंट डॉक्‍टर हड़ताल पर चले गये हैं। हड़ताल से मरीजों का बहुत बुरा हाल है। अस्पताल में केवल इमरजेंसी सेवा ही उपलब्ध है। बुधवार को हुए इस बवाल में छात्रों ने दर्जनों बाइकें तोड़कर इसमें आग लगा दी।

जानकारी के अनुसार बीए सेकेंड ईयर के छात्र शुभम तेवतिया अपने दोस्त प्रभात उपाध्याय के साथ बुधवार रात में ट्रॉमा सेंटर में ड्रेसिंग कराने गए थे। वहां पर उन्होंने देखा कि डॉक्टर बैठ कर हंसी-मजाक कर रहे थे, उन्होंने उन्हें ऐसा करने से मना किया। छात्रों के ऐसा कहने पर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। धीरे-धीरे बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए।

इसके बाद छात्रों के बाकी साथी कुछ समय बाद वहां पर पहुंच गए, उन्होंने डॉक्टरों को जमकर पीटा। इसी दौरान यह अफवाह फैल गई कि छात्रों को बंधक बना लिया गया है। इस बात का पता लगते ही दर्जनों की संख्या में छात्रों ने जमकर हंगाम करना शुरू कर दिया। बाद में इन छात्रों को कबीर चैरा अस्पताल में भेज दिया गया। माहौल तनावपूर्ण है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।