• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

खनन बदस्तूर जारी

Posted on: Wed, 06, Apr 2016 9:00 PM (IST)

नैनीताल: (विक्रम सिंह चक्रवर्धन) खनन बदस्तूर जारी है। खनन माफिया वन निगम के निमयो को ताख पर रख कर ऐसा करते है। जमरानी के मामले में तो प्रषानन पीछे हट गया। वन निगम रामनगर के छोई, बिजरानी में बैक पुट बना कर खनन माफियों से लोहा ले रहा है। बिजरानी रेंज में कई मामलों में वन कर्मियों की खनन माफियाओं से मुढ़भेठ हो चुकी है। दबंग खनन माफिया के सामने वन कर्मी बेबस है पत्थर रेता जब्त कर लिया जाता है। तस्कर बेखौफ घूम रहे है।

रामनगर के ए0एस0पी0 स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों ने बिजरानी में दबिष दी। खनन कारोबारी हत्थे नहीं चढ़े। वनों की सुरक्षा के लिए सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे है लेकिन कैमरे से बचकर चोरी छुपे खनन किया जाता है। एस0डी0ओ0 बी0एल0 साही कहते है कि संसाधनों की कमी से ऐसा हो रहा है। वन कर्मियों के पास प्रयोग करने वाले राइफल पुराने है। खनन तस्करों के पास अत्याधुनिक हथियार है। गाड़ी संख्या डप्फर यू0ए0 04.9068 व एच0 आर0 संख्या 211 को खनन करते पाया गया है।

पराग मधुकर धकाते बताते है हालाकि अत्याधुनिक वाहन राइफल और अन्य उपकरण के लिए शासन को लिखा गया है। जल्दी ही वन विभाग भी वन तस्करो की काठी तोडे़गा खनन के खेल में अब तो यह सामने आया है। रामनगर हल्द्वानी लालकुंआ में स्टोन क्रषर की मनमानी से निजी ठेकेदार रोलासे है मोटाहल्दू, हल्दूचैड,़ बेरीपड़ाव, हरिपुर नायक गाॅव में स्टोन क्रषर बना दिये गये है। नदी से खनन कर क्रषर ला कर स्टोक लगाया जाता है एस0 डी0 एम0 हरवीर सिंह ने उत्तराखण्ड स्टोन क्रषर, देवभुमि स्टोन क्रषर, सागर स्टोन क्रषर में जाॅच की तो स्टोक तय मानक से अधिक पाया गया है क्रषर पर 97 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़