• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

युवाओं को हुनरमंद बना रही चंदौली पुलिस

Posted on: Tue, 19, Apr 2016 7:16 PM (IST)
युवाओं को हुनरमंद बना रही चंदौली पुलिस

चन्दौली: जनपद पुलिस द्वारा कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत प्रारम्भ की गई महत्वकांक्षी योजना “लघु कौशल विकास प्रशिक्षण” के द्वितीय बैच का शुभारम्भ आज दिनांक 19 अप्रैल को जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के कर कमलों द्वारा मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया गया। उक्त अवसर पर विभिन्न प्रशिक्षण क्लास रुमों,प्रशिक्षुओं व प्रशिक्षकों से वार्ता भी की गई। उन्होने कहा कि योजना की जितनी तारीफ की जाय उतनी ही कम है, मैं चन्दौली पुलिस को इस बात हेतु बधाई देता हूँ तथा शुभकामना देता हूँ कि यह कार्यक्रम अपनें उद्देश्य म पूर्व की भांति सफल हो। पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने कहा कि चन्दौली पुलिस अब हाथों को हुनर देकर उन्हें रोजगार प्राप्त करनें में जहाँ अपनी अहम भूमिका निरंतर निभाती रहेगी, वहीं इससें जनता और पुलिस के बीच की दूरियां भी कम होगी।

इस अवसर पर उपस्थित माननीय सांसद छोटेलाल खरवार नें इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहे कि यह अपनें आप में अतुलनीय योजना है इससें गरीब व अशिक्षित लोगों को भी रोजगार आसानी से प्राप्त हो सकेगा। कार्यक्रम को पूर्ण सुचारु रुप से चलनें व प्रशिक्षुओं को मुफ्त में सभी प्रकार के संसाधन, प्रशिक्षण, ड्रेस, बैग, कैप,जूते, भोजन आदि की व्यवस्था सभी कुछ चन्दौली पुलिस द्वारा दिया जायेगा। इस बात से उपस्थित सभी लोग प्रभावित थें तथा चन्दौली पुलिस को इस कार्यक्रम हेतु भूरि-भूरि प्रशंसा भी कर रहे थे।

इस अवसर पर जनपद के तमाम पत्रकार भी उपस्थित रहें सभी नें इस कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा अपनी शुभकामनाये भी दिये। इस अवसर पर जनपद चन्दौली के तमाम अधिकारी जैसे- जिला चिकित्साधिकारी, सी0डी0ओ0, वन विभाग आदि उपस्थित रहें । उक्त कार्यक्रम जनपद चन्दौली के थाना नौगढ परिसर मे आयोजित किया गया था, यही पर जिला पुलिस द्वारा लघु कौशल विकास केन्द्र की स्थापना भी की गई है




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।