• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण

Posted on: Tue, 07, Jun 2016 3:58 PM (IST)
कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण

प्रतापगढ़: जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह पूर्वान्ह 10.00 बजे कलेक्ट्रेट जनता दर्षन की सुनवाई करने पहुॅचे। सुनवाई को बीच में स्थगित करके कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय एवं परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय में अभिलेख व्यवस्थित नही पाये गये जिस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर किये। उपस्थिति पंजिका के अनुसार अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों का एक दिन वेतन रोकने का सख्त निर्देष दिये साथ ही परिसर में गन्दगी देखकर नाजिर को कड़ी फटकार लगायी और निर्देष दिया कि 2 दिन के अन्दर साफ-सफाई करवाना सुनिष्चित करें।

इसी कड़ी में जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्ष सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सांसद, विधायक निधि योजना से स्वीकृत कार्यो की समीक्षा बैठक सभी कार्यदायी संस्थाओं के साथ सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने वर्ष 2014-15 से स्वीकृत कार्यो को अब तक न पूर्ण होने के कारण नाराजगी प्रकट किये एवं सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देषित किये कि अधूरे कार्यो को अतिषीघ्र पूरा कर लिया जाय। जिला अर्थ संख्याधिकारी को निर्देषित किये कि सभी कार्यो की प्रगति का विवरण अपने यहां कम्प्यूटर में फीड करा लंे। इसके लिये सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देषित किया गया। विषेषकर ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, जल निगम, नेडा के अधिक अवषेश अधूरे कार्यो को त्वरित गति से पूरा करने का निर्देष दिया गया।

विद्युत विभाग के एस0डी0ओ0 स्टोर ने स्टोर कीपर द्वारा सहयोग न करने की बात कही गयी जिस पर निर्णय लिया गया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय की ओर से अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को पत्र लिखा जाये। सभी कार्यो का एक डाटा तैयार करने को कहा गया जिसमें मुख्य रूप से प्रस्ताव प्राप्त तिथि, स्वीकृति तिथि, कार्य की प्रगति का उल्लेख अवष्य हो। इसके लिये 10 दिन का समय दिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, परियोजना निदेषक डी0आर0डी0ए0 एस0पी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी रमाकान्त तिवारी, अधिषासी अभियन्ता जल निगम राजेष खरे, अधिषासी अभियन्ता आर0ई0एस0 के0ए0 सिद्दीकी, अधिषासी अभियन्ता विद्युत द्वय ओ0पी0 मिश्रा एवं ए0के0 श्रीवास्तव, एस0डी0ओ0 स्टोर एस0के0 मिश्रा, पी0ओ0 नेडा, डी0सी0 मनरेगा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी भूपेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।