• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तीन शातिर अभियुक्त मय असलहा गिरफ्तार

Posted on: Tue, 09, Feb 2016 1:43 PM (IST)
तीन शातिर अभियुक्त मय असलहा गिरफ्तार

चन्दौलीः जनपद चन्दौली के थाना मुगलसराय अन्तर्गत मढिया के पास 28 दिसम्बर को ज्वेलर व्यवसायी के साथ घटित लूट की घटना का थाना मुगलसराय पुलिस एवं क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त कार्यवाही में पर्दाफाश करते हुये 03 शातिर अभियुक्तों को मय नाजायज तमंचा, कारतूस, लूटे गये जेवरात एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त हुयी है। पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा द्वारा क्राइम ब्रांच एवं थाना मुगलसराय पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर लगातार प्रयास किये जा रहे थे, कि इसी दौरान 08 की सायंकाल मुखबिर की सूचना पर पुनः घटना की फिराक में चैरहट साहूपुरी मोड़ के पास अभियुक्त 1. कमल कुमार उर्फ मुकेश रावत पुत्र राजेन्द्र रावत निवासी भोजपुर नई बस्ती थाना मुगलसराय 2. अनिल गुप्ता उर्फ पिन्टू पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी रतनपुर थाना मुगलसराय 3. मनोज कुमार देववंशी उर्फ भीम पुत्र रामचन्द्र देववंशी निवासी भोजपुर नई बस्ती थाना मुगलसराय को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त सलीम चीनी पुत्र स्व0 मुर्तजा उर्फ मुमताल निवासी वार्ड नं0-13 सैयदराजा जनपद चन्दौली का प्रकाश में आया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों नें पूछताछ में वाराणसी में कारित चोरी का माल सुनील सेठ को बेचने एवं उसका पूरा पैसा न मिलने के कारण 28 दिसम्बर को मढिया पडाव के पास से ज्वेलर व्यवसायी सुनील सेठ से घर जाते समय रास्ते मे गहनों का झोला लूटे जाने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि माह अक्टूबर 2015 में थाना क्षेत्र सैयदराजा अन्तर्गत फुटिया के पास से मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों को धक्का देकर बैग में रखे एक लाख रुपये लुटे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से, 02 नाजायज तमंचा 315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस, 01 नाजायज तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाइकिल टी0वी0एस0 अपाचे चोरी की, एक आधार कार्ड व पैन कार्ड की प्रति तथा, 01 किलो 7.25 ग्राम चाँदी के व 31.06 ग्राम सोने के जेवरात (कुल कीमत 02 लाख 35 हजार रुपये) बरामद हुआ। बरामद आधार कार्ड व पैन कार्ड की प्रति सैयदराजा क्षेत्र में घटित लूट की घटना के पीडि़त गुरुप्रसाद बाजोरिया की पायी गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोगों में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करायी जा रही है। खुलासे मे थाना प्रभारी मुगलसराय मय टीम तथा स्वाँट प्रभारी, क्राइम ब्रान्च मय टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा द्वारा गिरफ्तार व बरामदमदगी करने वाली टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद भाजपा की एक भी गारण्टी ज़मीन पर नहीं उतरी, जनता बेहाल- रामप्रसाद कांग्रेस ही दे सकती है आधी आबादी को पूरा हक- ज्योति पाण्डेय Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला