• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने लगाई चौपाल

Posted on: Thu, 21, Jul 2022 9:35 AM (IST)
महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने लगाई चौपाल

सिद्धार्थ नगर 20 जुलाई। मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक, जागरूकता चौपाल तथा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम रेस्ट हाउस लोक निर्माण विभाग, जेल रोड सिद्धार्थ नगर में उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह की अध्यक्षता मेंं सम्पन्न हुआ। कुल 02 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुआ। दोनों प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार नौगढ़ श्री राम ऋषि रमन, महिला थानाध्यक्ष मीरा चौहान, प्रधान सहायक तनवीर अहमद, बाल संरक्षण अधिकारी (सांस्थानिक) विवेक मालवीय, बाल संरक्षण अधिकारी (गैर सांस्थानिक) संजू देवी, जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र अर्पणा विश्वास की उपस्थिति रही। इसके पश्चात माननीय राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती इंद्रवास सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ का निरीक्षण किया गया। राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा लेबर रूम, वैक्सीन कक्ष एवं ओपीडी का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को मरीजों का समय से उपचार करने एवं मरीजों को सभी निःशुल्क उपलब्ध सुविधाओं को मुहैया कराने, साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मरीजों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। कोविड-19 के बूस्टर डोज के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया गया। निरीक्षण के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य के साथ तहसीलदार नौगढ़ श्री राम ऋषि रमन, महिला थानाध्यक्ष मीरा चौहान, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत कुमार मौर्या, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ उपस्थित थे।

माननीय राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इंद्रवास सिंह द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विकासखंड बर्डपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यापकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति एवं नामांकन के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। बालिकाओं के खानपान, पेयजल की व्यवस्था आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया गया। बालिकाओं से पढ़ाई के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया गया। माननीय राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा दिवसवार बालिकाओं को दिए जाने वाले भोजन मेनू के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। वार्डेन ने माननीय राज्य महिला आयोग की सदस्य को अवगत कराया कि बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाता है।

पेयजल के लिए आर0ओ0 की व्यवस्था है, सुरक्षा के दृष्टिगत सी0सी0 कैमरा लगाया गया है जो चालू रहता है। माननीय राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा किचन रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किचन सामग्री आटा, चावल, दाल व अन्य चीजों की गुणवत्ता का जांच किया गया। विद्यालय परिसर में साफ सफाई व्यवस्था ठीक पाया गया। सभी अध्यापक व अन्य स्टाफ उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य के साथ तहसीलदार नौगढ़ राम ऋषि रमन, महिला थानाध्यक्ष मीरा चौहान, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेन्द्र श्रीवास्तव, वार्डेन शशिकला त्रिपाठी उपस्थित थे। माननीय राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा वन स्टाप सेन्टर पर पौधरोपण किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं साहित्यिक योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को तीन पुरस्कार गनेशपुर में लंगूर का आतंक, दर्जन भर नागरिकों पर कर चुका है हमला बस्ती में 4 बच्चे डूबे, 2 शव मिले, शेष की तलाश जारी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता एक मिनट तक ताली बजा कर नर्सेज को दिया गया सम्मान Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत