• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

प्रयागराज में बोले सरकार के प्रवक्ता, कहा जनसंख्या नीति समय की जरूरत

Posted on: Sun, 11, Jul 2021 11:05 AM (IST)
प्रयागराज में बोले सरकार के प्रवक्ता, कहा जनसंख्या नीति समय की जरूरत

प्रयागराजः राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर योगी सरकार द्वारा लाए जा रहे नई जनसंख्या नीति को समय की जरुरत बताया है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या विस्फोट का देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर जो असर पड़ता है, नई जनसंख्या नीति से उसे कम करने में मदद मिलेगी।

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जनसंख्या का दबाव बढ़ने से कृषि, उत्पादन, व्यवसाय और सरकारी नौकरियों पर भी सीधे तौर पर इसका असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि इसलिए देश और प्रदेश की भलाई के लिए हम सब लोगों को जनसंख्या नियंत्रण कानून का पालन करना चाहिए. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि मातृ शिशु दर देश और प्रदेश में संतोषजनक नहीं है, उस आंकड़े को भी कम करना है ताकि देश के और प्रदेश के संसाधनों पर पड़ रहे अतिरिक्त बोझ को भी कम किया जा सके।

उन्होंने कहा कि जब जनसंख्या पर नियंत्रण होगा तो मां और बच्चे की देखभाल भी और बेहतर हो सकेगी. वहीं नई जनसंख्या नीति के जरिए वर्ग विशेष को निशाना बनाए जाने के विपक्ष के आरोपों को कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि अभी लोगों ने धर्मांतरण को लेकर एटीएस के खुलासे को देखा है, लेकिन इसके बावजूद अगर विपक्ष चुनाव और सांप्रदायिकता का आरोप लगाता है तो यह पूरी तरह से बेबुनियाद है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट