• Subscribe Us

logo
28 मई 2024
28 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

गेहूं खरीद व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Posted on: Sun, 03, May 2020 6:09 PM (IST)
गेहूं खरीद व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) नायब तहसीदार रामनाथ शर्मा ने गोलूवाला की धानमंडी में चल रहे गेहूं चना सरसों खरीद व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शर्मा को व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश ढाका,व्यापारी सुखदेव सिंह जाखड़, प्रेमचंद सिंगला व एफसीआई के क्यूआई गोविंद सिंह रावत,भरत सहारण एंव क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रबंधक इंद्रजीत बिश्नोई आदि ने धानमंडी में चल रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान उपस्थित मजदूरों को नायब तहसीलदार ने सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने हेतु विशेष रूप से पाबंद किया। शर्मा ने बताया कि गोलूवाला धानमंडी में लगभग 113 आढ़त की दुकान है जिनमें से 35 दुकानें रोजाना खुलती है। इन दुकानों में प्रत्येक दुकान पर छह काश्तकार रोजाना आते हैं। रामनाथ शर्मा को व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान में मंडी में बारदाने, तुलाई एंव खरीद में किसी प्रकार की समस्या नहीं है।

उपस्थित मज़दूरों ने भी व्यवस्थाओं के प्रति संतोष प्रकट किया। उधर कर्फ्यू क्षेत्र अमरसिंह वाला में भी कर्फ्यू मजिस्ट्रेट रामनाथ शर्मा ने निरीक्षण किया। आज 13 वें दिन भी पूर्ण रूप से गांव में शांति रही किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई। पुलिस फोर्स एवं कोर कमेटी के सदस्य हंसराज छिम्पा, प्रधानाध्यापक शिव कुमार, सरपंच रूडा राम, वार्ड पंच मैनपाल, लाभराम आदि कार्मिक व पदाधिकारी अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।